फैक्ट चेक: कंगना रनौत ने नहीं कहा कि वो भी अगर चाहतीं तो थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से दे सकती थीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के हवाले से एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें लिखा है कि अगर कंगना चाहतीं तो वो भी कुलविंदर को थप्पड़ मार सकती थीं ले​किन उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं किया क्योंकि कुलविंदर ने फौजी वर्दी पहन रखी थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कंगना ने कहा है कि वो भी अगर चाहतीं तो कुलविंदर कौर के थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से दे सकती थीं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि कुलविंदर ने वर्दी पहनी हुई थी.
सच्चाई
कंगना रनौत ने इस घटना के बाद ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट में थप्पड़ मारे जाने की घटना के बाद से ही इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर की हरकत को जायज बता रहे हैं.

इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर कंगना के हवाले से एक बयान वायरल हो गया है. इसमें लिखा है कि अगर कंगना चाहतीं तो वो भी कुलविंदर को थप्पड़ मार सकती थीं ले​किन उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं किया क्योंकि कुलविंदर ने फौजी वर्दी पहन रखी थी.

Advertisement

मिसाल के तौर पर, एक थ्रेड्स यूजर ने कंगना की तस्वीर वाला ये पोस्टकार्ड शेयर करते हुए लिखा, "चाहती तो थप्पड़ का जवाब मैं थप्पड़ से दे सकती थी, मगर मुझे मेरे देश के फौजी की उस वर्दी ने रोक लिया, जो उसके शरीर पर थी:- कंगना राणावत हिन्दू शेरनी."

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कंगना रनौत के नाम पर वायरल हो रहा ये बयान पूरी तरह फर्जी है. उनके पॉलिटिल एडवाइजर मयंक मधुर ने खुद आजतक को ये बताया है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहली बात तो ये है कि​ जिस दिन से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मारे जाने की घटना हुई है, तबसे लगातार इस मामले से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी सुर्खियों में आ रही है. अगर सचमुच कंगना ने इस संबंध में ये बयान दिया होता, तो इस बारे में यकीनन सभी जगह खबरें छपी होतीं. लेकिन हमें ऐसा कुछ नहीं मिला.

Advertisement

हमने कंगना के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला लेकिन वहां भी हमें इस तरह का कोई बयान नहीं मिला.

कंगना ने अब तक इस मामले पर क्या-क्या कहा है?

कंगना ने थप्पड़ कांड वाले दिन, यानी 6 जून को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड करके इस घटना के बारे में बयान दिया था. इसमें वो कहती हैं, "आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. वहां पर मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली, तो दूसरे केबिन में जो महिला थी, जो सुरक्षा कर्मचारी थी सीआईएसएफ की, उन्होंने, उनको क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मुझे मेरे फेस पर हिट किया. और गालियां देने लगीं. और जब मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि वो फार्मर्स प्रोटेस्ट को जो है, वो सपोर्ट करती हैं. और, आई एम सेफ, बट माई कनसर्न इज- कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, हाउ डू वी हैंडल दैट? थैंक्यू."    

उनका पूरा वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

इसके बाद, 8 जून को भी कंगना ने इस घटना के बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, "अगर आप किसी के व्यक्तिगत जीवन में दखलअंदाजी किए जाने, उनकी अनुमति के बिना उन्हें छूने और मारपीट करने को सही मानते हैं, तो कहीं न कहीं अंदर से आप बलात्कार और हत्या के भी समर्थक हैं." कंगना का पूरा बयान नीचे पढ़ा जा सकता है.

Advertisement

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये कंगना ने रखा अपना पक्ष

"नवभारत टाइम्स" की 7 जून की एक खबर के मुताबिक, कंगना रनौत ने इस घटना के अगले दिन इससे संबंधित दो इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थीं. इनमें से एक स्टोरी में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए लिखा था, "डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सब या तो एयरपोर्ट में मुझ पर हुए हमले का जश्न मना रहे हैं या फिर इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन एक बात याद रखना... अगर कल आप किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होंगे, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करेगा क्योंकि आपने 'ऑल आइज ऑन राफा' अभियान  या इजरायल के बंधक बनाए गए लोगों का समर्थन किया था, तो देखियेगा, मैं आपके बोलने की आजादी के अधिकार के लिए लड़ती दिखूंगी. अगर कभी आपको इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना कि आप मेरे जैसे नहीं हैं."  

खबर के अनुसार, कंगना ने एक और स्टोरी में लिखा, "ऑल आइज ऑन राफा गैंग, ये आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आप किसी पर हुए आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं, तो आपको तैयार रहना चाहिए, ऐसा हमला आप पर भी हो सकता है."  

Advertisement

नवभारत टाइम्स में दिए गए कंगना की इंस्टाग्राम स्टोरीज के स्क्रीनशॉट नीचे देखे जा सकते हैं.

इसी तरह, घटना से संबंधित कंगना की दो अन्य इंस्टाग्राम स्टोरीज का जिक्र न्यूज 18 की एक खबर में भी है.

इनमें से पहली स्टोरी में उन्होंने रिटायर्ड सैन्य अधिकारी गौरव आर्या के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि कुलविंदर ने उन पर खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आकर बिना कुछ कहे हमला किया. वहीं, एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा कि उनकी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाया जाएगा कि किस तरह एक निहत्थी महिला पर उन्हीं के घर के सामने यूनिफॉर्म पहने हुए सुरक्षाकर्मियों ने हमला किया. 'इमरजेंसी' फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है.

न्यूज 18 की वेबसाइट में दिए गए कंगना की स्टोरी के ये स्क्रीनशॉट नीचे देखे जा सकते हैं.

हमने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए कंगना के पॉलिटिकल एडवाइजर अभिमन्यु महाजन से बात की. उन्होंने हमें बताया कि कंगना ने सार्वजनिक तौर पर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने हमें ये भी बताया कि जब ये घटना हुई तो वो खुद मौके पर मौजूद थे.

साफ है, कंगना के नाम पर वायरल हो रहा ये बयान पूरी तरह बेबुनियाद है.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement