हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इस बीच सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा पर कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है. टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता असीम गोयल, कांग्रेस को महिला और दलित विरोधी बताते हुए शैलजा के समर्थन में उतर आए हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर हरियाणा के ऐलनाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो किसी शख्स से बातचीत करते हुए शैलजा पर टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बेनीवाल कहते हैं कि शैलजा अपने घर पर रहें, शैलजा के पास क्या है? हम तो हुड्डा के साथ हैं. पूर्व हरियाणा सीएम गुट के माने जाने वाले नेता बेनीवाल के इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि अब एक और कांग्रेस नेता ने कुमारी शैलजा को अपमानित किया है.
फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “शैलजा आपगे घर रहो शैलजा के पास कुछ भी नहीं है भरत सिंह बैनीवाल. शैलजा जी को फिर अपमानित किया कोंग्रेस उम्मीदवार ने.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि बेनीवाल का ये वीडियो हालिया नहीं, बल्कि साल 2023 का है. उन्होंने शैलजा के खिलाफ हाल-फिलहाल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
इस वीडियो पर दायीं ओर ‘जनता की आवाज’ का लोगो मौजूद है. हमें इस नाम से एक फेसबुक अकाउंट मिला जो ऐलनाबाद का एक मीडिया आउटलेट है. कीवर्ड सर्च की मदद से हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन इसी फेसबुक पेज पर 17 जून 2023 के एक पोस्ट में मिला.
वीडियो में एक पत्रकार बता रहे हैं कि वो ऐलनाबाद के पोहड़का गांव में भरत सिंह बेनीवाल का इंटरव्यू लेने पहुंचे हैं. वीडियो में वो बेनीवाल से साल 2023 में चलाए गए कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान और इंडियन नेशनल लोकदल की ‘परिवर्तन यात्रा’ समेत कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं. वीडियो में 10 मिनट 8 सेकंड पर बेनीवाल को शैलजा के बारे में वायरल क्लिप वाला बयान देते देखा जा सकता है. बेनीवाल कहते हैं कि वो हुड्डा के साथ हैं, और उन्हें शैलजा के वोट नहीं बल्कि खुद के काम से वोट मिलेंगे.
बता दें कि भरत सिंह बेनीवाल साल 2005 में दड़बा हलका विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. साल 2010 और 2019 में भी उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे. वहीं, नवंबर 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कुमारी शैलजा ने बेनीवाल को नोटिस भेजते हुए उनकी नकारात्मक भूमिका को लेकर जवाब मांगा था.
इस बार कुमारी शैलजा गुट की नेता संतोष बेनीवाल भी ऐलनाबाद से टिकट की दावेदार थीं. संतोष, भरत बेनीवाल को टिकट मिलने के बाद से नाराज चल रही थीं. लेकिन, हाल ही में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में उन्होंने बेनीवाल को अपना समर्थन दे दिया.
साफ है, साल 2023 में कुमारी शैलजा के खिलाफ दिए गए कांग्रेसी नेता के एक पुराने बयान को हालिया बताते हुए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.
संजना सक्सेना