फैक्ट चेक: गांधीनगर रेलवे स्टेशन का वीडियो अयोध्या के नाम पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक चमचमाते रेलवे स्टेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या का रेलवे स्टेशन है जो बनकर तैयार हो चुका है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अयोध्या के रेलवे स्टेशन का वीडियो जो बनकर तैयार हो चुका है.
सच्चाई
यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रेलवे स्टेशन का है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

सोशल मीडिया पर एक चमचमाते रेलवे स्टेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या का रेलवे स्टेशन है जो बनकर तैयार हो चुका है. एक मिनट लंबे इस वीडियो की शुरुआत में रेलवे लाइन और प्लेटफार्म नजर आता है. प्लेटफार्म की दीवार पर एक भव्य मंदिर बना हुआ दिखता है. स्टेशन के अंदर की दीवारें अलग-अलग स्मारकों से घिरी हुई हैं. ऐसा लगता है कि स्टेशन तमाम सुविधाओं के साथ बना हुआ है.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रेलवे स्टेशन का है.

इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं,  "श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हो गया है जय जय श्री राम". दावे को सच मानकर लोग कमेंट में जय श्रीराम लिख रहे हैं और सरकार की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने यह बात जरूर लिखी है कि यह अयोध्या का रेलवे स्टेशन नहीं है.

कैसे की पड़ताल

वायरल वीडियो में हमें कुछ ऐसे क्लू मिले जिससे ये पता चलता है कि वीडियो गुजरात के किसी रेलवे स्टेशन का है. वीडियो में एक जगह पर दीवार पर "Gandhi Ashram" और "Champaner Arches" लिखा हुआ दिख रहा है. ये दोनों स्थल गुजरात में ही मौजूद हैं. इसके साथ ही वीडियो में गुजरात टूरिज्म का लोगो भी देखा जा सकता है.

Advertisement

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से वीडियो के बारे में पता लगाने की कोशिश की. सामने आया कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर कई लोगों ने वायरल वीडियो को गांधी नगर रेलवे स्टेशन का बताकर शेयर किया है. इसके अलावा भी यूट्यूब पर गांधीनगर रेलवे स्टेशन के कुछ वीडियो देखे जा सकते हैं जिसमें वायरल वीडियो जैसा ही प्लेटफार्म और स्टेशन नजर आता है.गूगल मैप्स पर भी इस रेलवे स्टेशन की तस्वीरें मौजूद हैं जिससे ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो गांधीनगर स्टेशन का ही है.

गांधीनगर के इस रेलवे स्टेशन का पुनः निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया गया है. रेलवे स्टेशन तमाम सुविधाओं से लैस है. खबरों के मुताबिक यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जहां एक फाइव स्टार होटल होगा. अपनी खूबसूरती के लिए भी ये स्टेशन काफी चर्चा में है.

अगर बात करें अयोध्या की तो यहां एक रेलवे स्टेशन मौजूद है. राम मंदिर के चलते सरकार और रेलवे इस स्टेशन को अच्छी हालत में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए मोदी सरकार पहले ही 100 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर चुकी है. इसमें अयोध्या की देश भर से कनेक्टिविटी पर भी ध्यान दिया जाएगा.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement