फैक्ट चेक: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की मौत के झूठे दावे हुए वायरल

इंदौर से महाकुंभ में माला बेचने आईं मोनालिसा अपनी सुंदर आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई हैं, लेकिन उनकी इसी पॉपुलैरिटी का सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है. कोई लिख रहा है कि मोनालिसा की मौत हार्ट अटैक से हुई, वहीं कुछ लोग तो ये तक कह रहे हैं कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाकुंभ से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की मौत हो गई है.
सच्चाई
मोनालिसा सही सलामत हैं. उनकी मौत की खबर झूठी है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

इंदौर से महाकुंभ में माला बेचने आईं मोनालिसा कैसे अपनी सुंदर आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर छा गईं, इस बारे में आपको पता ही होगा. लेकिन उनकी इसी पॉपुलैरिटी का सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है. लोग व्यूज और लाइक बटोरने के लिए उनकी फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मोनालिसा की मौत हो गई है.

Advertisement

इतना ही नहीं, जहां कोई लिख रहा है कि मोनालिसा की मौत हार्ट अटैक से हुई, वहीं कुछ लोग तो ये तक कह रहे हैं कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

फेसबुक से इंस्टाग्राम तक सैकड़ों लोग ऐसे पोस्ट्स को शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

लेकिन आजतक को मोनालिसा के मुंहबोले मामा विनोद चौहान ने बताया कि मोनालिसा एकदम सही सलामत हैं. उनकी मौत की खबर कोरी बकवास है.

मोनालिसा के खबरों में आने के बाद से उनका मीडिया से जुड़ा कामकाज विनोद ही देख रहे हैं. मोनालिसा, इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली हैं. विनोद, मोनालिसा के वार्ड के बीजेपी कार्यकर्ता हैं और मोनालिसा की मां को अपनी बहन मानते हैं.

विनोद ने हमें मोनालिसा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी भेजी. इस प्रोफाइल पर मोनालिसा लगातार अपने वीडियो पोस्ट कर रही हैं. इससे ये साबित होता है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है.

Advertisement

इसके अलावा, मोनालिसा का एक फर्जी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. लेकिन ये वीडियो एडिटेड है. फेस स्वैप टेक्नोलॉजी की मदद से एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर के वीडियो में मोनालिसा का चेहरा जोड़ दिया गया है. आजतक फैक्ट चेक ने इस पर खबर भी की है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement