फैक्ट चेक: हाल ही में अमेरिका में गिरफ्तार हुए ट्रक ड्राइवर हरजिंदर के परिवार का नहीं है ये वीडियो

फ्लोरिडा हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में पंजाब के हरजिंदर सिंह गिरफ्तार गिए गए हैं और उन्हें 45 साल जेल की सजा हो सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को गलत तरीके से उनके परिवार का बताया गया, जबकि वह अमृतसर के पंथक नेता पूरन सिंह अर्शी के बेटे की मौत से जुड़ा था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये हरजिंदर सिंह नाम के उसी ट्रक ड्राइवर के परिवार का वीडियो है जिसे अमेरिका में सड़क दुर्घटना के मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. 
सच्चाई
ये वीडियो हरजिंदर के परिवार का नहीं है. ये पंजाब के रहने वाले एक दूसरे व्यक्ति के परिवार का वीडियो है जिसकी अप्रैल में अमेरिका में मौत हो गई थी. 

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

हाल ही में खबर आई कि अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ट्रक के यू-टर्न लेने के दौरान तीन कार सवारों की मौत हो गई. इस ट्रक को पंजाब के तरन-तारन का रहने वाला हरजिंदर सिंह नाम का एक शख्स चला रहा था. कुछ खबरों में ऐसा बताया गया है कि इस मामले में 28 साल के हरजिंदर सिंह को 45 साल की जेल हो सकती है. 

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी घर के आंगन में महिलाओं सहित कुछ लोगों को बुरी तरह रोते-बिलखते देखा जा सकता है. 

कहा जा रहा है  कि ये हरजिंदर का परिवार है जिसका बेटे के पकड़े जाने के बाद ये हाल हो गया. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रहे लोग हरजिंदर के परिवार के सदस्य हीं हैं. ये पंजाब के रहने वाले एक दूसरे व्यक्ति के परिवार का वीडियो है, जिसकी अप्रैल में अमेरिका में मौत हो गई थी. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 26 मई के एक इंस्टाग्राम पोस्ट  में मिला. यहां इतनी बात साफ हो जाती है कि वीडियो का हरजिंदर के केस कोई संबंध नहीं है क्योंकि ये पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. 

Advertisement

इस वीडियो को लखविंदर सिंह अर्शी नाम के यूजर ने भी 21 मई को फेसबुक पर शेयर किया था. वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने लिखा है कि ये अमृतसर के रहने वाले पंथक नेता पूरन सिंह अर्शी का परिवार है जिनके बेटे का अमेरिका में निधन हो गया था. आगे लिखा है कि जब उनके बेटे की अस्थियां अमृतसर  उनके घर आई थीं तो परिवार का ये हाल हो गया था.  

इस क्लू की मदद से हमनें कीवर्ड सर्च किया. हमे ईटीवी पंजाब की 1 मई, 2025 की एक खबर मिलीं. इसमें बताया गया है कि पूरन सिंह अर्शी के बेटे मनजिंदर सिंह की अमेरिका में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौत का कारण उस समय पता नहीं चल पाया था.  

खबर में मनजिंदर के भाई का वीडियो भी है जिसमें वो मीडिया से बात करते दिख रहे हैं. आखिर में वो अपना मोबाइल नंबर भी बता रहे हैं. इस नंबर पर हमने कॉल किया. हमारी बात मनजिंदर के भाई लखविंदर सिंह अर्शी से हुई.  

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: वोट चोरी मुद्दे को लेकर कंगना रनौत ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना? ये वीडियो एडिटेड है

लखविंदर ने हमें बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोग उन्हीं के परिवार के सदस्य हैं और ये वीडियो अमृतसर का है. उनके मुताबिक, मनजिंदर की मौत 26 अप्रैल को ट्रक चलाने के दौरान साइलेंट अटैक आने से हुई थी. वो अमेरिका के बेकर्सफील्ड शहर में रहते थे और सात साल से अमेरिका में रह रहे थे. लखविंदर का कहना था कि मनजिंदर का अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया गया था. 

Advertisement

इस तरह ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो हरजिंदर के परिवार का नहीं है. 

हालांकि, जाहिर है कि हरजिंदर का परिवार भी इस समय दुखी है. खबरों में बताया गया है कि उनका परिवार सदमे में है. उनकी मां ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है. 

हरजिंदर के परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे से गलती हुई है लेकिन उसे कठोर सजा नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि ये एक एक्सीडेंट है, जानबूझकर नहीं किया गया है. हरजिंदर 2018 में 12वीं के बाद डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था और तब से ही वहां काम कर रहा था. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement