फैक्ट चेक: डोनाल्ड ट्रंप ने राहुल गांधी को नहीं कहा सोरोस का एजेंट, वायरल स्क्रीनशॉट की ये है कहानी

सोशल मीडिया पर एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट कह दिया है. आजतक की टीम ने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक एक्स पोस्ट में भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट कहा.
सच्चाई
ये पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बने एक फैन अकाउंट से किया गया है, न कि उनके असली अकाउंट से. ट्रंप ने राहुल गांधी के बारे में इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

क्या अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट कह दिया है? कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यही कह रहे हैं.

जॉर्ज सोरोस अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन हैं, जिन पर भारत सहित कई देशों की राजनीति को प्रभावित करने के मकसद से एजेंडा चलाने का आरोप लगता रहा है.

Advertisement

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में राहुल गांधी का एक एक्स पोस्ट दिख रहा है, जिसमें उन्होंने ट्रंप की चुनावी जीत पर उन्हें बधाई दी है. वहीं, इस ट्वीट के ठीक ऊपर डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बने एक एक्स अकाउंट से अंग्रेजी में संदेश लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है- "धन्यवाद भारतीय सोरोस एजेंट राहुल गांधी. लेकिन एक बात स्पष्ट कर दूं- जो व्यक्ति अपने ही देश से गद्दारी करता है और जॉर्ज सोरोस जैसे भारत विरोधी तत्वों से जुड़ता है, वो वास्तव में अमेरिका का या मेरे दृष्टिकोण का समर्थन नहीं कर सकता. बेहतर यही होगा राहुल कि आप अपने खुद के कामों पर ध्यान दें."

ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी के एक्स पोस्ट को, ट्रंप के नाम पर बने इस अकाउंट से कोट-ट्वीट किया गया है.

एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए शेयर किया है.

Advertisement

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग ट्रंप की तारीफ कर रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये एक्स पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बने एक फैन अकाउंट से किया गया है, न कि ट्रंप के असली अकाउंट से. ट्रंप ने राहुल गांधी के बारे में इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

क्या है इस अकाउंट की कहानी?

वायरल स्क्रीनशॉट वाला ट्वीट '@thedonaldtrumph' नाम के अकाउंट से किया गया है, जबकि ट्रंप का असली अकाउंट  '@realDonaldTrump' है. इस अकाउंट के 'बायो सेक्शन' में साफ-साफ लिखा है कि ये एक फैन अकाउंट है, जिसे अश्विनी सहाय नाम का व्यक्ति चलाता है.

अश्विन सहाय ने 6 नवंबर को एक एक्स पोस्ट के जरिये इस बात की पुष्टि की कि '@thedonaldtrumph' अकाउंट के जरिये वही, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और जस्टिन ट्रूडो जैसी हस्तियों के पोस्ट्स पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही, उन्होंने ये स्पष्टीकरण भी दिया कि वो किसी आईटी सेल से नहीं जुड़े हैं.

ट्रंप ने हाल-फिलहाल में राहुल गांधी से संबंधित कोई पोस्ट नहीं किया है

6 नवंबर को राहुल गांधी ने एक एक्स पोस्ट के जरिये डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. साथ ही, उन्होंने कमला हैरिस को उनकी भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दी थीं.

Advertisement

8 नवंबर को कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से, राहुल गांधी के नाम और सिग्नेचर के साथ दो पत्र पोस्ट किए गए. इनमें से पहले पत्र में जहां राहुल ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप के नेतृत्व में भारत-अमेरिका के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. वहीं, दूसरे पत्र में उन्होंने कमला हैरिस को उनके उत्साह भरे चुनाव अभियान के लिए बधाई दी है.

हमें ट्रंप का ऐसा कोई हालिया एक्स पोस्ट नहीं मिला जिसमें उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र किया हो. हमने archive.is वेबसाइट पर मौजूद ट्रंप के अकाउंट का आर्काइव्ड वर्जन भी देखा, पर यहां भी हमें राहुल गांधी से संबंधित कोई हालिया पोस्ट नहीं मिला.

यहां एक महत्वपूर्ण बात ये है कि राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप दुनिया भर की मीडिया में छाए हुए हैं. ऐसे में अगर उन्होंने सचमुच राहुल गांधी को सोरोस का एजेंट कह दिया होता, तो इसके बारे में सभी जगह खबरें छपतीं, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.

साफ है, डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बने एक फैन अकाउंट से किए गए पोस्ट को ट्रंप का असली पोस्ट बताकर पेश किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement