सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है, जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के बीच मुंबई में शराब खरीदते हुए देखी गईं. वीडियो में मास्क पहने एक लड़की को एक दुकान की तरफ से देखा जा सकता है. लड़की ने हाथों में कुछ सामान भी पकड़े हुए है.
वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो दीपिका पादुकोण का नहीं, अदाकारा रकुल प्रीत सिंह का है. रकुल प्रीत सिंह के मुताबिक, वे शराब की दुकान पर नहीं, बल्कि एक मेडिकल स्टोर पर थीं.
वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ काफी लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, "बताओ क्या दिन आ गये हैं. दीपिका पादुकोण दुकान पर खुद से शराब खरीद रही हैं. लॉकडाउन-3 हस्तियों को जनता के बीच ले आया है." वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
खोजने पर हमें पता चला कि फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. विरल के मुताबिक, वीडियो में दिख रही लड़की रकुलप्रीत सिंह हैं और वीडियो मुंबई के बांद्रा में स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास शूट हुआ है.
इस बात को रकुलप्रीत सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिये पुख्ता कर दिया. KRKBOXOFFICE नाम एक वेरिफाइड यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "रकुल प्रीत सिंह लॉकडाउन के दौरान क्या खरीद रही थीं? वो शराब खरीद रही थीं?". इस ट्वीट के जवाब में रकुल प्रीत ने तंज कसते हुए लिखा, "वाह. मुझे नहीं पता था कि मेडिकल स्टोर शराब बेच रहे थे."
यहां ये बात साफ़ हो जाती है कि वीडियो रकुल प्रीत सिंह का है, ना कि दीपिका पादुकोण का. इसके अलावा, रकुल प्रीत जिस दुकान पर हैं वह शराब की दुकान नहीं, बल्कि मेडिकल स्टोर है.
अर्जुन डियोडिया