लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली तस्वीर खूब शेयर हो रही है. तस्वीर में एक छोटे बच्चे को दीवार पर फंदे से लटका हुआ देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर हिंदुस्तान की है, जहां पर कई परिवार लॉकडाउन के दौरान भूख से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं.
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई?
तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर पाकिस्तान की है, जहां पर कुछ दिनों पहले एक पिता ने गुस्से में आकर अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी थी.
इस तस्वीर को गलत दावे के साथ फेसबुक पर हजार से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है-
"जब ये फोटो अरब दुनिया तक पहुंचे तो उनको जरूर बता देना कि ये उसी हिंदुस्तान की रोजमर्रा आने वाली तस्वीरों में से एक तस्वीर है, जहां लॉकडाउन में पूरा परिवार भूख की शिद्दत से तंग आकर आत्महत्या कर लेता है...मगर सत्ता के नशे में मदहोश सरकार हिंदूवादी चरमपंथियों और मीडिया को साथ लेकर केवल मुसलमानों के उत्पीड़न के मजे लूटने को ही राजधर्म मानती है".
कैसे की पड़ताल?
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर Baaghi TV नाम की उर्दू न्यूज वेबसाइट पर मिली. Baaghi TV के मुताबिक, ये मामला पाकिस्तान के पंजाब के रहीम यार खान शहर का है, जहां पर एक एक पिता ने गुस्से में आकर अपने तीन साल के बेटे की हत्या कर दी थी. पाकिस्तान की कुछ और भी उर्दू वेबसाइट पर इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.
हमें यू-ट्यूब पर मौजूद कुछ पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के वीडियो भी मिले जहां पर तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए खबर प्रसारित की गई है.पाकिस्तान के एक पत्रकार इरशाद भट्टी ने भी वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है की ये मामला पाकिस्तान के रहीम यार खान शहर का है.
इसके साथ ही पाकिस्तान के कुछ प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने भी इस मामले को कवर किया है. द ट्रिब्यून के मुताबिक, 18 अप्रैल को लियाकत हुसैन नाम के शख्स ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर अपने बेटे को मारकर उसे फंदे से लटका दिया था.
हमारी पड़ताल में ये साबित होता है कि ये तस्वीर भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है. हालांकि, भारत में दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक मामला जरूर सामने आया था. जिसमें एक शख्स ने लॉकडाउन में भूख से तंग आकर की आत्महत्या कर ली थी.
अर्जुन डियोडिया