भारत में कोरोना लॉकडाउन के बाद से एक व्यक्ति ने खूब सुर्खियां बटोरीं. ये नाम है बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का. सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय पलायन कर रहे लोगों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की थी. उनके इस काम को खूब सराहना मिली. अब बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले सोनू सूद की एक तस्वीर वायरल होने लगी है. तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि सोनू सूद ने बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को वोट करने की अपील की है.
वायरल तस्वीर में सोनू सूद एक और आदमी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का एक पोस्टर पकड़े नज़र आ रहे हैं. बैनर में लिखा है, "मतदान करें पलायन मुक्त बिहार के लिए , तेजस्वी भव: बिहार".
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में सोनू सूद एक पेंटिंग पकड़े हुए हैं जो उन्हें झारखंड के एक कलाकार ने गिफ्ट की थी. ये पेंटिंग सोनू सूद और उनके माता पिता की है जिसमें लोगों के पलायन को भी दिखाया गया है.
इस फर्जी तस्वीर को फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं, "सोनू सूद ने कहा बिहार के विकास के लिए तेजस्वी जी को वोट दें।". पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने भी लिखा है कि तस्वीर फर्जी है. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'जागरण' की एक खबर मिली. खबर में असली तस्वीर मौजूद थी और इसके बारे में जानकारी भी दी गई थी. खबर के मुताबिक, जमशेदपुर के एक कलाकार अर्जुन दास ने ये पेंटिंग लॉकडाउन के दौरान बनाई थी. अर्जुन ने पेंटिंग को ट्वीट किया था जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया था. ये तस्वीर भी उसी समय ली गई थी. सोनू सूद और अर्जुन दास की मुलाकात का एक वीडियो भी है जिसे अर्जुन ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था.
यहां पुष्टि हो जाती है कि ये तस्वीर फोटशॉप्ड है. असली तस्वीर में सोनू सूद आरजेडी के समर्थन में पोस्टर नहीं पकडे़ हुए हैं. हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें सोनू सूद के आरजेडी को समर्थन देने का जिक्र किया गया हो. हालांकि बिहार चुनाव को लेकर सोनू सूद ने 28 अक्टूबर को एक ट्वीट जरूर किया था. सोनू ने ट्वीट में जनता से अपील की थी कि वे दिमाग से वोट दें. साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा था कि देश की जीत तब होगी जब बिहार के लोग पलायन नहीं करेंगे बल्कि दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे.
अर्जुन डियोडिया