फैक्ट चेक: मल्लिकार्जुन खड़गे का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल, नहीं कहा कि कांग्रेस पैसा छीन कर मुस्लिमों में बांट देगी

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि खड़गे का ये वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी, कांग्रेस पार्टी के बारे में ये कहते हैं कि वो लोग सबका पैसा छीन कर मुस्लिमों में बांट देंगे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग जनता के घरों में घुस कर पैसे निकालेंगे और मुस्लिमों में बांट देंगे.
सच्चाई
खड़गे का ये वीडियो अधूरा है. खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी ऐसा कहते हैं कि कांग्रेस वाले लोगों से पैसे छीन कर मुस्लिमों में बांट देंगे.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये कह दिया कि उनकी पार्टी के लोग जनता के पैसे लूट कर मुस्लिमों में बांट देंगे? सोशल मीडिया पर खड़गे का एक वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया जा रहा है. वीडियो में खड़गे भाषण देते हुए कह रहे हैं, “कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं आपको मालूम? कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के अलमारी तोड़ के पूरा पैसा निकाल के बाहर सब लोगों को बांट रहे हैं, मुसलमानों को बांट रहे हैं, जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा. भाई आपके पास बच्चे नहीं हैं तो मैं क्या करूँ?”

Advertisement

वीडियो में आधे स्क्रीन पर खड़गे का ये बयान चल रहा है और नीचे वाले हिस्से में उनकी एक तस्वीर है जिसमें उन्होंने इस्लामिक टोपी पहनी हुई है. वीडियो में “मकसद साफ है” लिखा हुआ है.

खड़गे के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “साथियों और क्या सुनना बचा? भगवान ने आपको बुद्धि और सुनने की शक्ति दी है तो इस बंदे को सुन लो जो कि इतना स्पष्ट बोल रहा है!!!” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने फेसबुक पर भी शेयर किया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि खड़गे का ये वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी, कांग्रेस पार्टी के बारे में ये कहते हैं कि वो लोग सबका पैसा छीन कर मुस्लिमों में बांट देंगे.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें मल्लिकार्जुन खड़गे का पूरा भाषण मिला. इसे 3 मई 2024 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया गया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक खड़गे ने ये भाषण गुजरात के अहमदाबाद में दिया था.

भाषण में खड़गे कांग्रेस के घोषणापत्र की बात करते हुए उन सब वादों के बारे में बता रहे थे जो पार्टी ने घोषणापत्र में किये हैं. भाषण में 31:54 मिनट पर खड़गे जातीय जनगणना की बात करते हुए कहते हैं कि किस समुदाय में कितने ग्रैजुएट हैं, किसकी आमदनी कितनी है, ये जानने के लिए कांग्रेस जातीय जनगणना करेगी.

इसके बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है जिसमें खड़गे कहते हैं, “तो मोदी साहब झट से बोले, कांग्रेस वाला क्या कर रहे हैं आपको मालूम? कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के अलमारी तोड़ के पूरा पैसा निकाल के बाहर सब लोगों को बांट रहे हैं, मुसलमानों को बांट रहे हैं जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा. भाई आपके पास बच्चे नहीं हैं तो मैं क्या करूँ?” खड़गे का पूरा भाषण नीचे देखा जा सकता है. 

यहां ये बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस द्वारा लोगों के पैसे छीनने वाला बयान खड़गे ने खुद नहीं दिया था बल्कि ये कहा था कि ऐसा पीएम मोदी कहते हैं. इसके बाद खड़गे ने कहा, “लेकिन हम बांटने वाले नहीं हैं, किसी को ऐसे निकाल कर नहीं दे रहे हैं. माफ करना, ये जो मोदी साहब फैला रहे हैं ऐसे विचार, ये गलत है, समाज के लिए गलत है, देश के लिए गलत है और हम सब लोगों के लिए गलत है.”

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र तब से सुर्खियों में बना हुआ है जब पीएम मोदी ने राजस्थान की एक रैली में कहा था कि कांग्रेस पार्टी सबका धन, मगलसूत्र छीन कर मुस्लिमों में बांट देगी. वायरल वीडियो वाले भाषण में खड़गे इसी बात का जवाब दे रहे थे.

जाहिर है कि खड़गे के अधूरे वीडियो को शेयर करके भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement