फैक्ट चेक: नींबू पानी और नारियल तेल को कैंसर का रामबाण इलाज बताने वाले इस वायरल मैसेज पर न करें यकीन

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कैंसर के देसी इलाज के इन दावों का कोई प्रमाण नहीं है. आइए, एक-एक करके इनके बारे में बात करते हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हर दिन गर्म नींबू पानी, ऑर्गेनिक नारियल तेल पीने और चीनी बंद करने से कैंसर ठीक हो जाता है.
सच्चाई
इन तीनों ही दावों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप्स में इन दिनों एक मैसेज खूब शेयर हो रहा है कि कैंसर कोई खतरनाक बीमारी नहीं है और ये नींबू पानी और नारियल तेल जैसी आसानी से उपलब्ध चीजों से ही ठीक हो जाता है.

इसमें एक कथित शोध के हवाले से यहां तक दावा किया गया है कि गर्म नींबू पानी, कीमोथेरेपी से 1000 गुना बेहतर है.

Advertisement

वायरल पोस्ट में लिखा है, "कैंसर कोई खतरनाक बीमारी नहीं है! डॉ. गुप्ता कहते हैं, लापरवाही के अलावा कैंसर से किसी की मौत नहीं होनी चाहिए. (1) पहला कदम चीनी का सेवन बंद करना है. आपके शरीर में चीनी के बिना, कैंसर कोशिकाएं स्वाभाविक रूप से मर जाती हैं. (2) दूसरा कदम यह है कि एक कप गर्म पानी में नींबू का रस मिलाएं और इसे सुबह भोजन से पहले 1-3 महीने तक पिएं और कैंसर खत्म हो जाएगा. मैरीलैंड मेडिकल रिसर्च के अनुसार, गर्म नींबू पानी कीमोथेरेपी से 1000 गुना बेहतर, मजबूत और सुरक्षित है. (3) तीसरा कदम है सुबह और रात को 3 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक नारियल तेल पिएं, कैंसर गायब हो जाएगा, आप चीनी से परहेज सहित अन्य दो उपचारों में से कोई भी चुन सकते हैं. अज्ञानता एक बहाना नहीं है. अपने आस-पास के सभी लोगों को बताएं, कैंसर से मरना किसी के लिए भी अपमान है; जीवन बचाने के लिए व्यापक रूप से साझा करें."

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

बहुत सारे लोग इस पोस्ट में दी गई जानकारी को सच मानकर इसे शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक ऐसे ही एक पोस्ट को तकरीबन 22 हजार लोग शेयर कर चुके थे.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कैंसर के देसी इलाज के इन दावों का कोई प्रमाण नहीं है. आइए, एक-एक करके इनके बारे में बात करते हैं.

पहला दावा: चीनी बंद करने से कैंसर की कोशिकाएं मर जाती हैं

सच्चाई: अमेरिकी संस्था मायो क्लीनिक के मुताबिक, चीनी के कम सेवन से कैंसर की कोशिकाओं के बढ़ने की गति कम नहीं होगी. ठीक वैसे ही, जैसे चीनी के ज्यादा सेवन से कैंसर की कोशिकाओं के बढ़ने की गति तेज नहीं होगी.

कैंसर की कोशिकाओं सहित शरीर की सभी कोशिकाओं को ऊर्जा पाने के लिए ब्लड शुगर (ग्लूकोज) की जरूरत होती है.

हालांकि ज्यादा मीठा खाने से ईसोफेगल कैंसर जैसे कुछ विशेष तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज और मोटापे जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं, जिससे कैंसर की आशंका बढ़ सकती है. लेकिन हमें ऐसा कोई शोध नहीं मिला, जिसमें लिखा हो कि चीनी बंद करने से कैंसर की कोशिकाएं मर जाती हैं.

Advertisement

विशेषज्ञ मानते हैं कि भले ही अभी तक चीनी से कैंसर होने का कोई प्रमाण सामने न आया हो, पर जहां तक हो सके, चीनी सीमित मात्रा में ही खानी चाहिए.

दूसरा दावा: तीन महीने तक खाने से पहले गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने से कैंसर खत्म हो जाता है. मैरीलैंड मेडिकल रिसर्च के अनुसार, गर्म नींबू पानी, कीमोथेरेपी की तुलना में 1000 गुना बेहतर है.

सच्चाई: यूएस के नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च के अनुसार, नींबू से कैंसर ठीक होने का कोई सबूत नहीं है. इसमें ये भी लिखा है कि नींबू की कीमोथेरेपी से तुलना करने वाला कोई भी शोध अभी तक नहीं हुआ है.

हमें मैरीलैंड मेडिकल रिसर्च संस्थान का ऐसा कोई शोध नहीं मिला जिसमें गर्म नींबू पानी के कीमोथेरेपी की तुलना में 1000 गुना बेहतर होने की बात लिखी हो.

हालांकि, कुछ शोधों में पाया गया है कि विटामिन सी कैंसर से लड़ने में शरीर की मदद करता है.

तीसरा दावा: सुबह और रात में तीन बड़े चम्मच ऑर्गेनिक नारियल तेल पीने से कैंसर गायब हो जाता है.

सच्चाई: हमें ऐसा कोई रिसर्च नहीं मिला जिसमें कहा गया हो कि ऑर्गेनिक नारियल तेल पीने से कैंसर ठीक हो जाता है.

हालांकि साइंसडायरेक्ट की वेबसाइट पर छपे एक शोध के मुताबिक, नारियल की गिरि में त्वचा के कैंसर से लड़ने की क्षमता पाई गई है. इसी तरह, फ्रंटियर्स में छपे एक शोध के अनुसार वर्जिन कोकोनट ऑयल का लॉरिक एसिड नामक तत्व विशेष तरह की कैंसर कोशिकाओं को प्रयोगशाला में मार सकता है.

Advertisement

इसी तरह के एक अन्य शोध में वर्जिन कोकोनट ऑयल, प्रयोगशाला में लिवर और मुंह के कैंसर की कोशिकाओं से लड़ने में भी प्रभावी पाया गया.

हालांकि इन दोनों ही रिसर्च में ये साबित नहीं हुआ कि वर्जिन कोकोनट ऑयल के ये तत्व इनसानों की कैंसर कोशिकाओं को भी मार सकते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

हमने इस बारे में यथार्थ सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के कैंसर एक्सपर्ट डॉ. राघव केसरी से बात की. उन्होंने हमें बताया कि गर्म नींबू पानी या ऑर्गेनिक नारियल तेल पीने से कैंसर ठीक होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. न ही किसी शोध में चीनी बंद करने से कैंसर ठीक होने की बात साबित हुई है. जो लोग कीमोथेरेपी और एलोपैथिक इलाज छोड़कर इस तरह के घरेलू उपचार अपनाते हैं, उनकी स्थिति अक्सर समय के साथ बदतर हो जाती है. उन्होंने बताया, "हम कैंसर के मरीजों को इलाज के दौरान हाई प्रोटीन डाइट लेने की सलाह देते हैं. उनसे कहते हैं कि इलाज से पहले उनकी जो भी सामान्य दिनचर्या और डाइट थी, उसे बरकरार रखें. हां, अगर उनमें खानपान से जुड़ी कुछ खराब आदतें होती हैं तो उन्हें छोड़ने के लिए कहते हैं."

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement