आंखों देखी, वध, धमाल और मसान सहित कई फिल्मों में काम कर चुके मशहूर एक्टर संजय मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है.
लोग उनकी फोटो को शेयर करते हुए दुख जता रहे हैं और ‘RIP’ लिख रहे हैं. वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स इस दावे को सही मानते हुए ओम शांति लिख रहे हैं.
यहां तक कुछ ऐसे भी पोस्ट्स वायरल हैं जिनमें संजय मिश्रा की मौत के दावे के साथ एक फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इस फोटो में एक्टर रणबीर कपूर किसी के पार्थिव शरीर को कंधा देते दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बॉलीवुड की तरफ से एक बुरी खबर संजय मिश्रा हम नहीं रहे इस दुनिया”.
लेकिन, संजय मिश्रा के निधन का ये दावा पूरी तरह झूठा है. वो सही सलामत हैं. संजय मिश्रा जाने माने कलाकर हैं. लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म “भूल चूक माफ” भी रिलीज हुई है.
अगर संजय को लेकर कही जा रही ये बात सही होती तो इसकी हर तरफ चर्चा हो रही होती. इस बारे में तमाम खबरें छप चुकी होतीं. लेकिन, हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि संजय का निधन हो गया है.
हमने संजय के भतीजे प्रथम मिश्रा से भी बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि उनके चाचा एकदम ठीक हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है.
वायरल पोस्ट में रणबीर कपूर की जो फोटो दिखाई गई है उसका भी संजय मिश्रा से कोई संबंध नहीं है. ये फोटो इसी साल मार्च की है जब रणबीर नें एक्टर देब मुखर्जी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया था.
कुल मिलाकर ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल दावा गलत है.
फैक्ट चेक ब्यूरो