क्या यूक्रेन-रूस युद्ध में पावर बैलेंस बदल देगा अमेरिकी फाइटर जेट F-16? जानिए इसकी ताकत

रूस के साथ जंग लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 मिलने वाले हैं. ये विमान डेनमार्क और नीदरलैंड्स से मिलेंगे. अमेरिका ने इसकी मंजूरी दे दी है. F-16 की गिनती दुनिया के सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद लड़ाकू विमानों में होती है.

Advertisement
डेनमार्क और नीदरलैंड्स यूक्रेन को F-16 देने वाले हैं. (फाइल फोटो) डेनमार्क और नीदरलैंड्स यूक्रेन को F-16 देने वाले हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

रूस के साथ डेढ़ साल से जंग रहे यूक्रेन को जल्दी ही अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 मिलने वाले हैं. डेनमार्क और नीदरलैंड्स ये विमान यूक्रेन को भेजेंगे. अमेरिका ने इसकी मंजूरी दे दी है. 

यूक्रेन लंबे समय से F-16 लड़ाकू विमान मांग रहा था. अब अमेरिका ने कहा है कि पायलट्स की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद डेनमार्क और नीदरलैंड्स यूक्रेन को ये विमान भेज सकेंगे. 

Advertisement

11 देशों का गठबंधन यूक्रेनी पायलट्स को F-16 उड़ाने की ट्रेनिंग देगा. इसके बाद ये विमान यूक्रेन भेजे जाएंगे. ये ट्रेनिंग इसी महीने शुरू होगी. डेनमार्क के कार्यकारी रक्षा मंत्री ट्रोएल्स पोल्सेन ने बताया कि अगले साल की शुरुआत में इसके सकारात्म नतीजे दिखने लगेंगे.

डेनमार्क और नीदरलैंड्स, दोनों ही NATO के सदस्य हैं. दोनों ही यूक्रेन को F-16 भेजने की वकालत भी करते रहे हैं. 

लेकिन, F-16 में ऐसा क्या है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की लंबे समय से इस विमान को मांग रहे हैं?

कितना खास है F-16?

F-16 की गिनती दुनिया के सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित लड़ाकू विमान में होती है. इसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है.

अमेरिका ने 1973 में इस विमान का प्रोडक्शन शुरू किया था. दिसंबर 1976 में इसने पहली उड़ान भरी थी. हालांकि, इसकी पहले ऑपरेशनल उड़ान जनवरी 1979 में हुई थी.

Advertisement

लॉकहीड मार्टिन के मुताबिक, दुनियाभर में 25 से ज्यादा देशों के पास F-16 विमान हैं. पाकिस्तान के पास भी F-16 हैं. 

क्या है खासियत?

F-16 की लंबाई 15 मीटर, चौड़ाई 9.45 मीटर और ऊंचाई 5 मीटर है. ये 15,235 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.

अमेरिका के इस लड़ाकू विमान का वजन 9.2 टन है और ये एक बार में 21.7 टन वजन लेकर उड़ सकता है.

F-16 की रेंज 4,200 किलोमीटर है. यानी एक उड़ान में ये इतनी दूर जाकर हमला कर सकता है. ये 2,145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.

F-16 सिंगल इंजन वाला मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है. यानी, ये किसी भी तरह के ऑपरेशन में काम कर सकता है. 

और क्या कर सकता है F-16?

F-16 चौथी जनरेशन का लड़ाकू विमान है. इसमें हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया जा सकता है.

हालांकि, F-16 में लगनी वाली मिसाइलों की रेंज 100 किलोमीटर है. यानी, इसकी मिसाइलें 100 किमी दूरी तक के टारगेट को ही मार सकतीं हैं.

इसके अलावा, F-16 का रडार सिस्टम 84 किलोमीटर के दायरे में 20 टारगेट को डिटेक्ट कर सकता है. बाकी, फाइटर जेट की दमदारी उसे उड़ाने वाले पायलट पर भी निर्भर करती है.

Advertisement

यूक्रेन को इसकी जरूरत क्यों?

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 को जंग शुरू हुई थी. तब से ही हवाई हमलों में रूसी सेना यूक्रेन पर भारी पड़ रही है.

रूस के हवाई हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन के पास कोई खास विमान नहीं है. यूक्रेन के पास कई लड़ाकू विमान हैं, लेकिन ज्यादातर सोवियत काल के बने हुए हैं.

यूक्रेन को घातक रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाने में मदद करने के लिए आधुनिक लड़ाकू विमानों की जरूरत है. 

इसलिए यूक्रेन लंबे समय से F-16 की मांग कर रहा है. F-16 विमान किसी भी मौसम में और रात में भी ज्यादा सटीकता के साथ हमला करने में सक्षम है.

क्या गेमचेंजर साबित होगा F-16?

यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान मिलने से रूस के साथ जंग में हालात बदलने की उम्मीद है. एक यूक्रेनी नेता ने न्यूज एजेंसी से कहा कि ये यूक्रेन और पूरे यूरोप के लिए नए नतीजे लाएगा.

यूक्रेन को उम्मीद है कि इन लड़ाकू विमानों की मदद से उसकी सेना रूसी सेना को तगड़ा जवाब दे सकेगी. 

हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इससे यूक्रेन को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जब ये विमान यूक्रेन को मिलेंगे, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी और ये गेमचेंजर साबित नहीं होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement