इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 के छठवें सत्र में ख्यात सिंगर अंकित तिवारी ने शिरकत की. उन्होंने अपने फेमस गाने सुन रहा है न तू... से शुरुआत की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया. अंकित ने कहा, हम अपना घर साफ रखते हैं, क्योंकि हम वहां रहते हैं, लेकिन यदि हमने अपने मोहल्ले और सड़कों को भी घर मान लिया तो वहां भी सफाई हो जाएगी.