e-Agenda Aaj Tak: CM जयराम ठाकुर बोले- फसल बर्बाद, टूरिज्म चौपट, कोरोना से हिमाचल को नुकसान

e-Agenda Aaj Tak: कोटा में फंसे छात्रों के मामले में जयराम ने कहा, हमने छात्रों को कोटा से बुलाया, सबको एक जगह रखा और टेस्ट करने के बाद घर भेजा. उन्होंने कहा, हिमाचल छोटा राज्य है, इसका फायदा मिला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर उन्होंने कहा, मरकज की वजह से हमारे यहां घटना बढ़ गई. 40 केस में 26 लोग मरकज से जुड़े थे.

Advertisement
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फाइल फोटो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

  • लॉकडाउन से गोभी, कीवी, मटर की उपज पर असर
  • प्रदेश में टूरिस्ट की आवक बंद, टूरिस्ट प्लेस भी बंद

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को आजतक के विशेष कार्यक्रम ई-एजेंडा में कोरोना वायरस को लेकर विस्तार से बात की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने फसल और टूरिज्म पर भी अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में कई फसलों को नुकसान हुआ है, पर्यटन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Advertisement

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, लॉकडाउन का प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. सेब की फसल आने वाली है, उसके लिए तैयारी कर रहे हैं. मटर, गोभी, कीवी का सीजन है, इसे देखते हुए हॉर्टिकल्चर प्रोडक्ट को मार्केट तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कोरोना के कारण इन फसलों पर असर पड़ा है. उन्होंने आगे कहा, प्रदेश के टूरिज्म पर बड़ा असर पड़ा है. हिमाचल की तमाम जगहें बंद पड़ी हैं जिससे टूरिज्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

केंद्र से मदद के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा, ऐसी परिस्थिति में जहां देश संकट से गुजर रहा है, केंद्र से मदद की उम्मीद करते हैं. प्रधानमंत्री ने हमारी मदद भी की है. हम अपने पैरों पर भी खड़े हो रहे हैं और प्रधानमंत्री भी हमारी बात समझते हैं. हमें लगता है कि वे हमारी भी मदद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने एक्टिव केस फाइंडिंग की काफी सराहना की और कहा कि हिमाचल की तरह अन्य प्रदेशों को भी ऐसा करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा, जल्दी केस पकड़ेंगे तो बीमारी रोकने में सफलता मिलेगी.

Advertisement

यहा देखें ई-एजेंडा आजतक की लाइव कवरेज

कोटा में फंसे छात्रों के मामले में उन्होंने कहा, हमने छात्रों को कोटा से बुलाया, सबको एक जगह रखा और टेस्ट करने के बाद घर भेजा. हमने यह काम काफी सही ढंग से किया है. उन्होंने कहा, हिमाचल छोटा राज्य है, इसका फायदा मिला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर उन्होंने कहा, मरकज की वजह से हमारे यहां घटना बढ़ गई. 40 केस में 26 लोग मरकज से जुड़े थे. जैसे ही ऐसे लोगों की जानकारी मिली, हमने कांटेक्ट ट्रेसिंग की. एक-एक आदमी को ढूंढा और सैंपल लेकर टेस्ट किया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हिमाचल में बाहरी लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा, अब बाहरी राज्यों से जो लोग आ रहे हैं, काफी संख्या में लोग आए भी हैं, इन लोगों को हमने क्वारनटीन किया है. एक भी आदमी नहीं छोड़ रहे, जिसका सर्वे नहीं किया है. हम एक भी आदमी को बिना जांच किए नहीं छोड़ते. बहुत बड़ी संख्या में यूपी-बिहार के लोग हिमाचल में काम करते हैं. वे लोग अपने घर जाना चाहते हैं, उन्हें पास देकर हम भेजने का इंतजाम कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के अधिकांश लेबर हैं, उनमें ज्यादातर चले गए हैं, बाकी को भेज रहे हैं. हिमाचल का मजदूर बाहर ज्यादा नहीं होता लेकिन जो है, उसे मंगाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: e-Agenda Aaj Tak: CM जयराम बोले- कोरोना पर सबसे पहले एक्टिव हुआ हिमाचल, घर-घर किया सर्वे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement