साहिर लुधियानवी एक ऐसे शायर के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने समाज के संवेदनशील मुद्दों पर बात की, सवाल किए, कौम से, विजारत से, वज़ीर ए आजम से, धर्म पे नाज़ करने वालों से, नकाबपोशों से, और जो सवाल उन्होंने आज से सत्तर साल पहले किए थे, उनका जवाब देने वाला ना उस समय कोई था ना इस समय कोई है. इसलिए साहिर की रचना आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी उस दौर में थी. साहिर लुधियानवी का जन्म 8 मार्च, 1921 को लुधियाना में हुआ. उनके द्वारा लिखी गई नज़्में और शायरियां बॉलीवुड में भी लिया जा चुका है.
Sahir Ludhianvi was a famous poet whose poems are widely used in Bollywood movies. His writtings is mostly on sensitive issues of society. On the occasion of his birth anniversary here we are with his 2 beautiful poems.