15 अगस्त 2018 को भारत अपनी आजादी के 71वें साल का जश्न मना रहा है. आजादी के इस जश्न को हिंदी सिनेमा ने भी बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया है. बॉलीवुड में देशभक्ति की भावना और जज्बे को सलाम करते हुए कई ऐसे गीत लिखे गए हैं, जो सहाबहार हैं. इन गानों के बोल दिल को छू जाते हैं. इसी देशहित की भावना को सलाम करते हुए हम बता रहे हैं देशभक्ति वाले 10 गाने, जिन्हें आप बार-बार सुनना पसंद करेंगे..