'फिर लौट आई नागिन' (Phir Laut Aayi Nagin) की शिवानी उर्फ नंदिनी नागिन ने जानी-मानी फोटोग्राफर माया (Photographer Maya) से शानदार फोटोशूट करवाया है. नंदिनी नागिन यानि कि निकिया फोटोशूट में काफी बोल्ड अंदास में नजर आ रही हैं. इसमें निकिता तीन अलग-अलग अंदाज में नजर आईं. निकिता कभी ट्रडीशनल तो कभी वेस्टर्न लुक में नजर आईं. माया और उनकी टीम ने उनके बेस्ट मूमेंट्स को कैमरे में कैद किया. हमने निकिता के साथ फोटोशूट वाला डे आउट किया. मेकअप रूम से लेकर निकिता का इनडोर और आउट डोर फोटशूट कैसा रहे. देखें ये वीडियो.