TV Serial 'Jodha Akbar' और 'Yeh Hai Mohabbatein' Fame Actor Lokendra Singh Rajawat आजकल अपनी बीमारी और तंगहाली के चलते खबरों में हैं. TV Industry में Lokendra एक जाना माना नाम रहे हैं और काफी वक्त से वो इस Profession से जुड़े हुए हैं. लेकिन एक बीमारी के चलते उनकी ज़िंदगी ही पलट गई है. Diabetes के चलते लोकेंद्र को कुछ समय पहले अपना एक पैर गंवाना पड़ा. लोकेंद्र बताते हैं, 'काफी समय से डायबिटीज हुआ है. इस बीमारी ने मेरे पैर तक छीन लिए हैं. लेकिन खुद से ज्यादा छोटे बेटे को लेकर परेशान हूं. मेरे परिवार में चार लोग रहते हैं. मेरा छोटा बेटा 13 साल का है और उसे ऑटिज्म डिटेक्ट हुआ था. हमारा पूरा ध्यान अपने छोटे बेटे को ठीक करने में लगा रहता है. लोकेंद्र ने Aajtak से बातचीत के दौरान अपना दुख साझा किया. देखें वीडियो.