बिग बॉस 15 के मंच से पर्दा उठने जा रहा है. इस बार बिग बॉस 15 में जो चेहरे बेनकाब होंगे, वो थोड़े अनोखे और अतरंगे हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार होस्ट सलमान खान और बिग बॉस के प्रतियोगियों क्या कमाल करके दिखाते हैं. ये लोग प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिम्बा नागपाल, साहिल श्रॉफ, मीशा अय्यर सीजन 15 में प्रतियोगियों होंगे. बिग बॉस छोटे पर्दे का सबसे हंगामेदार रिएलिटी शो है. देखें वीडियो.