बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल ऐसे सदस्य हैं, जो ग्रैंड प्रीमियर के दिन से ही छाए हुए हैं. वे लाइमलाइट में रहने के लिए घर के बाकी सदस्यों से जबरन लड़ाई कर रहे हैं. प्रतीक की स्टेज पर ही दिव्या अग्रवाल से बहसबाजी हुई थी. घर में आकर भी दोनों के बीच ठनी हुई है. अब प्रतीक की अपकमिंग एपिसोड में जीशान खान संग लड़ाई होगी.
प्रतीक-जीशान में हुई फाइट, क्या होगा अंजाम?
बाथरोब बॉय यानि जीशान खान के साथ प्रतीक पहले भी उलझ चुके हैं. प्रीमियर वाले दिन प्रतीक ने जीशान पर कमेंट किया था. अपमकिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जहां जीशान और प्रतीक के बीच घर की ड्यूटी को लेकर लड़ाई हो रही है. प्रतीक कहते हैं- मैं क्लीनिंग करूंगा और चॉपिंग करूंगा. फिर जीशान कहते हैं भाई वोट होगा उसके हिसाब से होगा. इस पर भड़कते हुए प्रतीक कहते हैं कि वो अपने हिसाब से करेंगे. इसके बाद दोनों में भिड़ जाती है.
तैमूर को ब्रेस्टफीड कराने में Kareena Kapoor को हुई मुश्किल, 14 दिनों तक नहीं आया मिल्क
गुस्से में प्रतीक जीशान खान को धक्का मारने की कोशिश करते हैं. हाथ लगाते हैं. फिर भड़कते हुए जीशान कहते हैं कि मुझे हाथ मत लगाना. जीशान और प्रतीक की लड़ाई के दौरान करण नाथ से भी प्रतीक उलझते दिखे. प्रतीक जबसे आए हैं कोई ना कोई ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं. प्रतीक के रवैये पर देखना होगा कि रविवार के एपिसोड में करण जौहर कैसे रिएक्ट करते हैं.
Bigg Boss OTT में आएगा बड़ा ट्विस्ट, वाइल्ड कार्ड में होगी इस TV एक्टर की एंट्री!
प्रतीक सेजपाल की किचन ड्यूटी पर शमिता शेट्टी से भी लड़ाई हुई थी. शमिता ने आरोप लगाया था कि प्रतीक को लड़कियों से बात करने की तमीज नहीं है. शमिता और प्रतीक की लड़ाई में घरवालों ने बीच बचाव की कोशिश भी की थी. शमिता ने प्रतीक को हर काम में उंगली ना करने की बात कही थी. प्रतीक बिग बॉस ओटीटी के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं. निगेटिव ही सही लेकिन सोशल मीडिया पर भी प्रतीक की ही बातचीत हो रही है.
aajtak.in