टीवी एक्टर जीशान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खलबली मचा दी है. दरअसल जीशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी को-स्टार रिहाना पंडित संग इंटीमेट तस्वीर शेयर कर रिलेशनशिप का इजहार किया है.
बता दें, रिहाना ऑनस्क्रीन जिशान की मां का किरदार निभा चुकी हैं. रिहाना जिशान से उम्र में दस साल बड़ी भी हैं. आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान रिहाना अपनी रिलेशनशिप और ट्रोलिंग पर खुलकर बात करती हैं.
11 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रिलेशन में बिग बॉस फेम जीशान खान, बन चुकी हैं एक्टर की ऑनस्क्रीन मां
रिहाना कहती हैं, 'जीशान का यह अंदाज मुझे बहुत प्यारा लगा. अगर आपका पार्टनर आपको दुनिया के सामने एक्सेप्ट करे, इससे बेहतर क्या हो सकता है. मुझे और जीशान को डेट किए लगभग एक साल होने को है. इसकी शुरुआत तब हुई, जब मैं और जिशान शूटिंग के लिए गोवा निकले थे.'
गोवा के दौरान बढ़ी नजदीकियां
रिहाना आगे कहती हैं, गोवा में हमें साथ रहने का मौका मिला. इस दौरान हम एक दूसरे को काफी समझ पाए. शेड्यूल खत्म होने के बाद जब मुंबई वापस लौटे, तो एहसास हुआ कि यह दोस्ती से बढ़कर है. मैं जीशान का मैच्यॉर साइड देखा, वो बहुत फन लविंग है लेकिन साथ ही काफी सुलझा हुआ इंसान भी है. उसके इसी अंदाज ने मुझे काफी अट्रैक्ट किया.
मैंने ट्रोलिंग को काला टीका समझ लिया है
रिहाना और जीशान के बीच ऐज गैप को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. इसपर रेहाना कहती हैं, देखिए, कमेंट्स तो आपको दोनों तरह के मिलेंगे. मैं पॉजिटिव कमेंट्स से ज्यादा खुश नहीं हो जाती हूं और न ही मुझे निगेटिव कमेंट्स परेशान करते हैं. मैंने बहुत पहले बिग बी का एक ट्वीट पढ़ा था, जिसमें उन्होंने कहा था नेगेटिव कमेंट आपके लिए काला टीका का काम करते हैं, तो तब से मैंने निगेटिव कमेंट्स को ऐसे ही देखना शुरू किया है.
जब फिल्में छोड़ ऋषिकेश चले गए Sanjay Mishra, ढाबे में ऑमलेट बनाने लगे थे
मेरी मां जीशान की फैन हैं
परिवार के रिएक्शन पर रिहाना कहती हैं, मेरी बहन बिग बॉस में रही हैं. उस प्लैटफॉर्म में उन्होंने जीशान को करीब से देखा था. वहीं जीशान ने भी जिस तरह से गेम खेला था, उसकी काफी फैन फोलोइंग बढ़ गई थी. मेरी मां भी उनकी फैन में से एक थीं. मेरे परिवार वाले मेरी खुशी से खुश रहते हैं. उन्हें लगता है कि जीशान मेरी खुशी हैं, तो उन्हें इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है.
मैंने जीशान को पैदा तो नहीं किया है न
रिहाना और जीशान ने टीवी शो में मां बेटे का किरदार निभाया था. इस पर रिएक्ट करते हुए रिहाना कहती हैं, यार, सच में मैं थोड़े न उसकी मां हूं. मैंने जीशान को पैदा नहीं किया है. मैंने तो बस अपना किरदार निभाया था. कितनी एक्ट्रेसेज ऐसा कर चुकी हैं. मैं तो 10 साल बड़ी हूं लेकिन प्यार में उम्र के क्या मायने होते होंगे. हां, शुरुआत में मुझे इस तरह की बातों ने परेशान किया था. थोड़ा डाउट में थी लेकिन फिर मैंने खुद के बारे में सोचते हुए देखा कि मैं उसके साथ बहुत खुश और खुद को कंपलीट महसूस करती हूं. मैंने आजतक अपने किसी पास्ट रिलेशनशिप में ऐसा महसूस नहीं किया था. मुझे यह बहुत ही स्पेशल लगा और बस दिल मिलना चाहिए, यही जरूरी है.
आगे भी मां-बेटा बनने से नहीं करेंगे इंकार
ऐज गैप की वजह से मैं जीशान के साथ अपने फ्यूचर को लेकर अश्योर नहीं थी. भले ही हमने स्क्रीन पर मां-बेटे का रोल किया हो लेकिन असल जिंदगी में जीशान मुझसे ज्यादा मैच्यॉर है. हम दोनों ने यह सोचा है कि आने वाले वक्त में अगर दोबारा भी हमें ऑनस्क्रीन मां बेटा बनने का मौका मिलता है, तो मैं उसे मना नहीं करूंगी. मैं अपने प्रफेशनल कमिटमेंट को लेकर कोई समझौता नहीं करने वाली. हमें मां-बेटा क्या, भाई-बहन या दोस्त कुछ भी बना दिया जाए, हम प्रफेशनली उसे प्ले करते हुए झिझक नहीं होगी.
नेहा वर्मा