कॉमेडी और सुपर नेचुरल शो में नजर आएंगी मुस्कान फेम येशा रुघानी

यह सीरियल एक सुपर नेचुरल ड्रामा है, जिसमें बीच-बीच में कॉमेडी का तड़का भी लगाया जाएगा. ऐसे में येशा रुघानी पहली बार कॉमेडी और सुपर नेचुरल शो में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते हुए नज़र आ सकती हैं.

Advertisement
येशा रुघानी येशा रुघानी

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

स्टार भारत के सीरियल मुस्कान में अपनी मुस्कान बिखेरने वाली येशा रुघानी बहुत जल्द अपने फैंस को हंसाते हुए नजर आ सकती हैं. खबरों की मानें तो येशा रुघानी सोनी सब पर आने वाले नए सीरियल 'हीरो-गायब मोड ऑन' में मुख्य भूमिका का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.

इस खबर की पुष्टि के लिए आज तक ने जब येशा रुघानी से बात की तो उन्होंने कहा कि, "असल में अभी तक मुझे कुछ भी 100 प्रतिशत वाली खबर नहीं मिली है. आप ही की तरह ये खबर उड़ते-उड़ते मुझ तक पहुंची है. तो जब तक कुछ पुष्टि ना हो जाए तब तक मैं कुछ भी आपको नहीं बता सकती हूं. हालांकि, मैंने बहुत सारे ऑडिशन दिए हैं पिछले एक महीने में. बालाजी के शो के लिए ऑडिशन दिए, कलर्स के शो के लिए भी ऑडिशंस दिए हैं. सच कहूं तो इस शो के लिए भी मैंने ऑडिशन दिया है, लेकिन वही बात हो गयी कि अब तक मुझे कहीं से भी 100 परसेंट कन्फर्मेशन नहीं मिली है. तो कुछ कहा नहीं जा सकता." 

Advertisement

सुपर नेचुरल सीरियल में मुस्कान फेम येशा

यह सीरियल एक सुपर नेचुरल ड्रामा है, जिसमें बीच-बीच में कॉमेडी का तड़का भी लगाया जाएगा. ऐसे में येशा रुघानी पहली बार कॉमेडी और सुपर नेचुरल शो में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते हुए नज़र आ सकती हैं. इसपर उन्होंने कहा, "कॉमेडी जॉनर मैंने अभी तक ट्राई नहीं किया है और मुझे पता भी नहीं है कि मैं कैसे करुंगी. पर मैं इतना ज़रूर कहूंगी की मैं जो भी किरदार निभाती हूं उसको मैं आप 100 परसेंट देती हूं. अगर इस सीरियल में मौका मिला तो ज़ाहिर है मैंने अपने फैंस को हंसाने की पूरी कोशिश करुंगी. अपने बारे में बताऊं तो मुझे भी स्माइल स्प्रेड करना बहुत अच्छा लगता है. मेरा जो सीरियल था 'मुस्कान' उसकी स्टोरी बहुत सीरियस थी पर मेरा नाम उसमें मुस्कान था और उसमें भी मेरा किरदार हर तरफ खुशियां ही फैलाता था."

Advertisement

कैसा रहा येशा का एक्सपीरियंस

साथ ही उन्होंने कहा कि, "जो भी किरदार हम निभाते हैं वो सब काल्पनिक ही होते हैं. मैंने 'मुस्कान' किया, 'जीत गयी पिया मोरे' किया वो भी एक तरह से काल्पनिक ही था क्यूंकि उसमें मैं शादी शुदा औरत का किरदार निभा रही थी और रियल लाइफ में मेरी अभी तक शादी ही नहीं हुई है. मेरे लिए तो वो एक इमैजिनरी चीज़ थी. जो मेरे साथ रियल में नहीं हो रहा है और मैं उसको ऑन स्क्रीन प्ले कर रही हूं तो सुपर नेचुरल किरदार भी उसके सिर्फ एक कदम आगे ही है. जैसे सास-बहू ड्रामा मेरे लिए नयी बात है वैसे ही सुपर नेचुरल ड्रामा भी मेरे लिए सेम है. अगर मैं कभी आगे चलकर कोई सुपर नेचुरल किरदार निभाती हूं तो वो मेरे लिए नयी बात ही होगी."

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि सीरियल 'हीरो-गायब मोड़ ऑन' पेनिन्सुला पिक्चर्स द्वारा निर्मित है. सोनी सब ने लॉक डाउन के दौरान अप्रैल के महीने में इस सीरियल के टीज़र को ऑन एयर किया था जिसमें सुपर हीरो के किरदार में अभिनेता रणदीप राय की हलकी-फुल्की झलक देखने को मिली, जो सोनी टीवी के सीरियल 'ये उन दिनों की बात है' में समीर के किरदार में नज़र आए थे. हालांकि इस प्रोमो शूट की बाद कुछ कारणों के चलते रणदीप राय को बदल दिया गया. अब इस सीरियल में येशा रुघानी के साथ अलादीन यानी की सिद्धार्थ निगम के भाई अभिषेक निगम मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आऐंगे.  
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement