ये रिश्ता फेम एक्टर करण मेहरा अरेस्ट, पत्नी निशा रावल ने दर्ज कराई शिकायत

निशा और करण की बात करें तो पिछले दिनों दोनों की शादी में दिक्कत को लेकर खबरें आई थीं. हालांकि, निशा रावल ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. निशा ने कहा था कि ये सच नहीं है. निशा और करण 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे.

Advertisement
करण और निशा करण और निशा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • एक्टर करण मेहरा हुए अरेस्ट
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में आ चुके हैं नजर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभा कर फेमस हुए एक्टर करण मेहरा को पुलिस ने सोमवार रात को अरेस्ट कर लिया है. करण की पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल ने विवाद के बाद गोरेगांव एरिया में करण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, केस रजिस्टर कर लिया गया है. 

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement


बोल्ड सीन्स से सुर्खियों में छाने के बाद पर्दे से गायब हुआ था 'इंडियन टार्जन', अब कहां है?

शादी में दिक्कतों को लेकर आई थीं खबरें

निशा और करण की बात करें तो पिछले दिनों दोनों की शादी में दिक्कत को लेकर खबरें आई थीं. हालांकि, निशा रावल ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. निशा ने कहा था कि ये सच नहीं है. निशा और करण 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्हें इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम कविश है. निशा सोशल मीडिया पर अक्सर बेटे के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. करण और निशा की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते रहे हैं. 

20 साल बाद साथ नजर आई गोविंदा-नीलम कोठारी की जोड़ी, सुपरहिट गाने पर किया परफॉर्म

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, करण ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में सात सालों तक लीड रोल में नजर आए थे. उन्होंने नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. शो में हिना खान के अपोजिट रोल में थे. करण मेहरा शो से बेहद हिट हो गए थे. फिलहाल इस शो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें कि करण ने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया था.

वहीं निशा रावल की बात करें तो वो शो शादी मुबारक, केसर और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में नजर आ चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement