खतरों के खिलाड़ी-12 में तुषार कालिया ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लाखों दर्शकों का दिल जीता. टॉप फाइव में रहे तुषार कालिया ने आखिर तक लोगों को एंटरटेन किया. वहीं शो में खतरनाक स्टंट्स कर सभी को अपना कायल बनाया. लेकिन जो इस बार के सीजन में हुआ, ये इससे पहले भी हो सकता था. मतलब ये कि तुषार कालिया ने जो धमाल इस सीजन में मचाया वो एंटरटेनमेंट आपको इससे पहले के खतरों के खिलाड़ी में भी देखने को मिल सकता था. लेकिन तुषार ने एक नहीं बल्कि तीन बार शो के प्रपोजल को रिजेक्ट किया था.
तुषार का जलवा रहा कायम
तुषार कालिया ना सिर्फ स्टंट करने में एक्सपर्ट हैं, बल्कि उन्हें कोरियोग्राफी में भी महारथ हासिल है. तुषार डांस दीवाने रिएलिटी शो को भी जज कर चुके हैं. जज पैनल पर उनके साथ माधुरी दीक्षित भी जुड़ी हुई थीं. ऐसे में फैंस को उनका दीवाना बनना तो लाजिमी था. तुषार ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इससे पहले भी तीन बार खतरों के खिलाड़ी शो के लिए अप्रोच किया जा चुका था. लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से पार्टिसिपेट नहीं कर पाते थे.
इंटरव्यू में तुषार ने बताया था कि- ''सच कहूं तो ये भारत के सबसे बेस्ट रिएलिटी शोज में आता है. ये अपनी ही तरह का है. मैं हमेशा से इस शो का पार्ट बनना चाहता था. लेकिन आखिरी के दो और तीन सीजन में मैं इसे करना चाहता था. लाख चाहने के बावजूद में डांस दीवाने की वजह से इस शो का हिस्सा नहीं बन पाता था. ये दोनों शोज की डेट्स एक ही टाइम पर रहती थी. लेकिन इस बार मेरी किस्मत अच्छी थी. मुझे गैप मिल गया. मुझे लगा कि मुझे करना चाहिए.''
खतरों के खिलाड़ी शो के बारे में बात करते हुए तुषार ने कहा था कि- ''खतरों के खिलाड़ी मेरे फेवरेट शो में से एक रहा है. ये बहुत अलग शो है. ये लाइफ में एक बार मिलने वाला मौका है. जो स्टंट और टास्क यहा दिए जाएंगे वो सबसे अलग होंगे.''
रुबीना की वजह से हुए ट्रोल
खतरों के खिलाड़ी शो के दौरान तुषार रुबीना की वजह से ट्रोल्स का भी शिकार हो चुके हैं. दरअसल, रुबीना ने कनिका पर चीटिंग का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने एक टास्क के दौरान गूगल पर जानकारी निकालने की कोशिश की थी. कनिका ने सर्च किया था कि ऑस्ट्रिच को काबू में कैसे लाया जाता है. इस आरोप को लेकर तुषार ने कनिका का साइड लिया था. तुषार का शो पर कनिका को डिफेंड करना फैंस को रास नहीं आया था. फैंस के मुताबिक रुबीना एक ऐसी इंसान हैं जो समझदारी से सच के साथ खड़ी होती हैं. इसी वजह से उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीती थी.
इस वजह से रुबीना के फैंस ने तुषार को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. यूजर्स ने तुषार की फाइट को देखते हुए कहा था कि इन्हें तो बिग बॉस में होना चाहिए. वहीं कुछ यूजर ने कहा था कि तुषार रुबीना की स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस से इनसिक्योर हो गए हैं. एक दूसरे यूजर ने कहा था कि- ये तुषार खतरों के खिलाड़ी में बिग बॉस का गेम क्यों खेल रहे हैं.
कौन हैं तुषार कालिया
चंडीगढ़ के तुषार कालिया कई सालों से इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर एक्टिव हैं. उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट का स्टेज डायरेक्शन किया है. वहीं डांस दीवाने जैसे डांस रिएलिटी शो को जज किया है. झलक दिखला जा 6 और 7 में सेलेब के कोरियोग्राफर के तौर पर पार्टिसिपेट भी किया है. तुषार को पहला ब्रेक करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से मिला था. तुषार ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे हाल्फ गर्लफ्रेंड, वॉर, द जोया फैक्टर, ओके जानू के लिए भी कोरियोग्राफी की है.
तुषार की लव लाइफ
डांस मास्टर तुषार का दिल मॉडल त्रिवेणी बरमन के लिए धड़कता है. असम की रहने वाली त्रिवेणी एक इंडियन ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर, मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. त्रिवेणी साल 2017 में हुए एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. तुषार की लेडी लव त्रिवेणी ने मिस ग्लोइंग स्किन का खिताब जीता था. खबरे हैं कि तुषार जल्दी ही त्रिवेणी से शादी भी करने वाले हैं.
aajtak.in