जब टीनेजर ने Gauahar Khan को बनाया उल्लू, बीच सड़क पर रोती रह गईं एक्ट्रेस

गौहर कहती हैं- 'लोग फोन गुम कर देते हैं पर मैंने तो किसी को दान ही दे दिया. लगभग 15 साल पहले, मैं लोखंडवाला मार्केट में थी और नया नोकिया फोन पकड़ी हुई थी. जिसकी कीमत उस वक्त 20 हजार रुपये थी. एक परेशान टीनेजर मेरे पास आया और कहा कि उसके पास भी सेम मॉडल वाला फोन था जिसे उसने दो बार खो दिया है.'

Advertisement
गौहर खान गौहर खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 15 साल पहले जब टीनेजर ने बनाया गौहर को उल्लू
  • बेवकूफ बनाकर ले लिया था एक्ट्रेस का फोन
  • बीच सड़क पर रोती रह गई थीं गौहर

गौहर खान ने बतौर मॉडल शोब‍िज में अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने अभ‍िनय के दम पर साख जमाना शुरू किया और आज वे जिस मुकाम पर हैं, वह काब‍िले-तारीफ है. ब‍िग बॉस 7 की विनर, इश्कजादे, तांडव में दमदार रोल निभा चुकीं गौहर, को आज हर कोई जानता है. लेक‍िन पर्दे पर सख्त रोल निभाने वाली ये एक्ट्रेस असल में बेहद नर्मदिल इंसान और दिल से बच्चे की तरह हैं. कुछ साल पहले एक टीनेजर ने उन्हें बेवकूफ बना दिया था. 

Advertisement

जब टीनेज लड़के ने गौहर को बनाया उल्लू 
  
गौहर ने इंड‍ियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस वाक्ये का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि एक बार एक टीनेजर ने उन्हें उल्लू बना दिया था. वे कहती हैं- 'लोग फोन गुम कर देते हैं पर मैंने तो किसी को दान ही दे दिया. लगभग 15 साल पहले, मैं लोखंडवाला मार्केट में थी और एक नया नोकिया एग फोन पकड़े हुए थी. जिसकी कीमत उस वक्त 20 हजार रुपये थी. एक परेशान टीनेजर मेरे पास आया और कहा कि उसके पास भी सेम मॉडल वाला फोन था जिसे उसने दो बार खो दिया है.'

गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग Salman Khan ने मनाया नए साल का जश्न, PHOTO

'उसने मुझसे पूछा कि अगर मैं उसे घर तक पहुंचने में कंपनी दे दूं और सीढ़‍ियों पर उसका इंतजार करूं, तो वो अपनी मां को मेरा फोन दिखाकर आ जाएगा. वह मां से कहेगा कि उसके पास उसका फोन है और फिर वो मुझे मेरा फोन वापस कर देगा. लेकिन 10 सेकेंड में वो वहां से रफूचक्कर हो गया और मेरा दिल बोलने लगा- गौहर तुम बेवकूफ बन गई, मुझे नहीं पता कि वो लड़का आख‍िर छत से कूद गया या लिफ्ट से उतर गया. बच्चे से बेवकूफ बनने के बाद मैं सड़क के बीचोबीच रोती रह गई.'

Advertisement

Akshay Kumar ने Gayatri Mantra का जाप करते हुए किया नए साल का स्वागत, Video

इस सीरीज में शार‍िब हाशमी के साथ नजर आ रही हैं गौहर 

गौहर को आज भी उस घटना पर अफसोस होता है और सोचती हैं कि कैसे उनके भाई-बहनों ने उन्हें नया फोन दिलाने की बात कह चुप कराया था. गौहर इस समय अमेजन मिनी टीवी के सीर‍ियल सॉरी भाईसाब में नजर आ रही हैं. इस सीरीज में वे शार‍िब हाशमी के साथ हैं. सीरीज में दोनों एक मिड‍िल क्लास कपल हैं जिनका कार चोरी हो जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement