क्वारंटीन के बीच बाइक चलाते वरुण सूद की तस्वीरें वायरल, एक्टर ने कहा- दवाई लेने गया था

पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट्स को इंस्टीटूशनल क्वारंटीन में रखा गया है. सिर्फ वरुण सूद और राहुल वैद्य को घर पर क्वारंटीन करने की इजाजत मिली थी.

Advertisement
वरुण सूद वरुण सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • बाइक पर निकले वरुण सूद
  • तस्वीरें वायरल होने पर दी सफाई
  • शूटिंग के दौरान वरुण को लगी थी चोट

खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट वरुण सूद विवादों में आ गए हैं. साउथ अफ्रीका से मुंबई वापस लौट वरुण सूद शनिवार को मुंबई में स्पॉट किया गया था. वरुण बाइक पर बैठे थे और उनकी यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. असल में विदेश से वापस आने के बाद वरुण सूद क्वारंटीन कर रहे हैं ऐसे उनकी तस्वीरें देखकर सवाल उठने लगे. अब इसे लेकर वरुण सूद ने सफाई दी है. 

Advertisement

वरुण ने दी सफाई

ई टाइम्स से बात करते हुए वरुण सूद ने बताया कि वह दवाई लेने गए थे. वरुण ने यह भी कहा कि बहुत से लोग सोच रहे हैं कि वह जिम गए थे. लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मेडिकल शॉप उनकी बिल्डिंग के ठीक बाहर ही है.

Video: 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटे वरुण सूद, गर्लफ्रेंड दिव्या ने किया KISS

क्वारंटीन में हैं स्टार्स

बता दें कि पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट्स को इंस्टीटूशनल क्वारंटीन में रखा गया है. सिर्फ वरुण सूद और राहुल वैद्य को घर पर क्वारंटीन करने की इजाजत मिली थी. हालांकि बीएमसी अधिकारीयों के अनुसार किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. वरुण सूद कोरोना वैक्सीन लेने चुके हैं और इसलिए उन्हें घर पर क्वारंटीन करने की इजाजत मिली थी. 

Advertisement

स्टंट के दौरान लगी चोट 

मालून हो कि कुछ समय पहले खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग पर एक स्टंट के दौरान वरुण सूद को चोट भी लगी थी. ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी थी. वरुण के वापस आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या ने उनके लिए पोस्ट शेयर किया था. साथ ही दिव्या एयरपोर्ट पर उन्हें लेने भी पहुंची थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement