Urvashi Rautela ने दी करवाचौथ की बधाई, यूजर्स ने पूछा- ऋषभ पंत के लिए व्रत रखोगी?

उर्वशी रौतेला ने स्टनिंग फोटोज शेयर कर एडवांस में करवाचौथ की बधाई दी. मगर लगता है करवाचौथ की मुबारकबाद देकर उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग को न्योता दे दिया है. यूजर्स कमेंट सेक्शन में मजे ले रहे हैं. ऋषभ के नाम से उर्वशी को चिढ़ा रहे हैं. यूजर ने उर्वशी से अपील की है वो ऋषभ को क्रिकेट पर फोकस करने दें.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बॉलीवुड ब्यूटी उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से नहीं बल्कि cryptic पोस्ट्स की वजह से सुर्खियों में हैं. दूसरा क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम भी घूम फिरकर उनके साथ जुड़ जाता है. उर्वशी ने लेटेस्ट पोस्ट में फैंस को करवाचौथ की एडवांस में बधाई दी है. यहां भी ऋषभ पंत को लेकर यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे.

उर्वशी ने दी करवाचौथ की बधाई
उर्वशी रौतेला ने व्हाइट टॉप, रेड स्कर्ट और मैचिंग रेड हेयरबैंड में कैंडिड पोज देते हुए स्टनिंग फोटोज इंस्टा पर शेयर किए हैं. इसके कैप्शन में उर्वशी ने लिखा- उम्मीद करती हूं चांद की रोशनी आपकी जिंदगी को खुशी, शांति, आनंद और सद्भाव से भरे. एडवांस में करवाचौथ की बधाई... मगर लगता है करवाचौथ की मुबारकबाद देकर उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग को न्योता दे दिया है. यूजर्स कमेंट सेक्शन में मजे ले रहे हैं. ऋषभ के नाम से उर्वशी को चिढ़ा रहे हैं.

Advertisement
उर्वशी रौतेला

ऋषभ के नाम पर फिर ट्रोल हुईं उर्वशी
यूजर्स तो ये भी दावा कर रहे कि उर्वशी ने ऋषभ पंत के लिए ये करवाचौथ वाला पोस्ट किया है. एक यूजर ने उर्वशी से दर्दभरी शायरी लिखने को कहा. शख्स लिखता है- आप भी करवाचौथ का व्रत रहेंगी? यूजर ने उर्वशी से अपील की है कि वो ऋषभ पंत को क्रिकेट पर फोकस करने दें. लोग ये तक कह रहे हैं कि उर्वशी क्रिकेटर ऋषभ पंत के  लिए करवाचौथ का फास्ट रखेंगी. कई यूजर्स तो उर्वशी और ऋषभ की शादी करवाने की भी बात कर रहे हैं. उर्वशी की पोस्ट पर ज्यादातर कमेंट्स ऋषभ से जुड़े हैं. लगता है उर्वशी भी अब ऐसे कमेंट्स की आदि हो गई होंगी.

उर्वशी रौतेला की दर्दभरी शायरी

इन दिनों उर्वशी रौतेला इंस्टा पर दर्दभरी शायरी लिख रही हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में हैं और इत्तेफाक देखिए उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया में हैं. इसलिए भी लोगों के बीच उर्वशी और ऋषभ का मैटर हाइलाइट हो गया. उर्वशी ने अपने पुराने पोस्ट में साड़ी में फोटो शेयर की थी. माथे पर बिंदी, सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने उर्वशी ने लिखा था- प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता !!सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए,उम्रभर का साथ पिया तुमसे !!

Advertisement

उर्वशी की कभी प्यार भी तो कभी दर्दभरी शायरी को यूजर्स ऋषभ पंत से जोड़ने में देर नहीं लगाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement