रिवीलिंग ड्रेस में Uorfi Javed ने की ऐसी वॉक, फैंस बोले- 'इतनी अमेजिंग कैसे हो यार'

उर्फी जावेद की फोटो-वीडियो पोस्ट हो और वो वायरल ना हो. हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा की पार्टी का है. उर्फी इस शो में पार्टीसिपेट तो नहीं कर रही हैं, लेकिन पार्टी में उनका जलवा पूरी तरह से बरकरार नजर आया. उर्फी ब्लू कलर की ग्लिटर ड्रेस में चमचमाती नजर आईं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

उर्फी जावेद ने एक बार फिर बवाल मचा दिया है. सोशल मीडिया क्वीन मानी जाने वाली उर्फी ने एक रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे देख हर कोई दीवाना हो गया है. ये वीडियो झलक दिखला जा की पार्टी का है. जहां उर्फी भी अपने जलवे बिखेरने पहुंची थीं. वीडियो में उर्फी की वॉक देख आप भी कह उठेंगे- आग लगा दी...!!

Advertisement

उर्फी की धांसू कैट वॉक
उर्फी जावेद की फोटो-वीडियो पोस्ट हो और वो वायरल ना हो. ये इस दुनिया में तो शायद मुमकिन ही नहीं. उर्फी जो करें वो गजब ही होता है. पूरी दुनिया उनके स्टाइल की दीवानी हो रही है. हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा की पार्टी का है. उर्फी इस शो में पार्टीसिपेट तो नहीं कर रही हैं, लेकिन पार्टी में उनका जलवा पूरी तरह से बरकरार नजर आया. उर्फी ब्लू कलर की ग्लिटर ड्रेस में चमचमाती नजर आईं. डिस्क में ऑर्गेनाइज इस पार्टी में उर्फी किसी डिस्को बॉल की तरह ही लाइट लग रही थीं. 

उर्फी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- मैं सुपर एक्साइटेड हूं. मेरा सबसे पसंदीदा शो झलक दिखला जा पांच साल बाद वापसी कर रहा है. इसलिए ये डिस्को थीम ड्रेस कर रही हूं.

Advertisement

 

उर्फी ने नीले और सिल्वर रंग की कटआउट ड्रेस पहनी थी. क्लीवेज शो करती उर्फी, घुटने तक की इस ड्रेस में कातिल लग रह थीं. उर्फी का मेकअप बिल्कुल यूथफुल था. बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया हुआ था. उर्फी ने इस ड्रेस में अपनी फिट कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया. हाई हील्स में उर्फी की वॉक पर फैंस फिदा हुए नजर आए. यूजर्स ने कमेंट कर उनके पूरे लुक को शानदार बताया. एक यूजर ने लिखा- ''ब्यूटीफुल वॉक, मैं आपको देखने के लिए बेताब हूं.'' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप इतनी अमेजिंग कैसे हो, बहुत क्यूट. एक यूजर तो उर्फी के लुक और वॉक पर इस कदर फिदा था कि उसने तारीफों के पुल बांध दिए. फैन ने लिखा- ''वाओ, आग, जहर, गजब, क्या बोलूं और...''

उर्फी ने दिखाई बहन की झलक
उर्फी ने इसी के साथ एक स्टोरी भी अपडेट की है. इसमें उन्होंने अपनी छोटी बहन डॉली जावेद की फोटो शेयर की है. उर्फी ने डॉली की फोटो शेयर कर सवाल भी पूछा है. उर्फी ने लिखा- ये मेरी छोटी बहन है. हॉट है कि नहीं? अब उर्फी कितनी जबरदस्त हैं ये तो सबको पता है लेकिन उनके बहन के बारे में फैंस क्या सोचते हैं ये तो वो ही बता पाएंगी. 

Advertisement

झलक दिखला जा की पार्टी में उर्फी की मुलाकात उनके एक्स पारस कलनावत से भी हुई. जहां दोनों की टक्कर में कई ड्रामे भी देखने को मिले. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 10 के दौरान हुई थी, जहां से दोनों रिलेशनशिप में भी आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement