Urfi Javed on Tunisha Suicide: 'किसी को जबरदस्ती...', उर्फी ने किया शीजान खान को सपोर्ट, बोलीं- वो तुनिशा की मौत का जिम्मेदार नहीं

उर्फी जावेद ने तुनिशा सुसाइड केस पर रिएक्ट किया है. वे तुनिशा की मौत मामले में शीजान को दोषी नहीं मानती हैं. उर्फी ने तुनिशा के सुसाइड करने के फैसले की भी आलोचना की है. उन्होंने लड़कियों से जिंदगी में कभी भी दिल टूटने के बाद ऐसा कदम न उठाने की अपील की है. उर्फी का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

Advertisement
उर्फी जावेद-तुनिशा शर्मा-शीजान खान उर्फी जावेद-तुनिशा शर्मा-शीजान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

24 दिसंबर को शोबिज इंडस्ट्री ने एक चमकता सितारा खो दिया. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर अपनी जान ले ली. तुनिशा तो चली गईं पर उनकी मौत के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान की मुसीबतें बढ़ गई हैं. एक्ट्रेस के परिवारवाले उनकी मौत का जिम्मेदार शीजान को ठहरा रहे हैं. शीजान पुलिस कस्टडी में है. तुनिशा सुसाइड केस में पहली बार शीजान खान को किसी सेलेब्रिटी का सपोर्ट मिला है.

Advertisement

जी हां. अभी तक हर किसी ने शीजान के खिलाफ ही बोला है. मगर ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद ऐसा नहीं सोचती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट लिखकर तुनिशा सुसाइड केस पर रिएक्ट किया है. वे तुनिशा की मौत मामले में शीजान को दोषी नहीं मानती हैं. उर्फी ने तुनिशा के सुसाइड करने के फैसले की भी आलोचना की है. उन्होंने लड़कियों से जिंदगी में कभी भी दिल टूटने के बाद ऐसा कदम न उठाने की अपील की है.

उर्फी जावेद ने पोस्ट में क्या लिखा?
वे लिखती हैं- हां, शीजान गलत हो सकता है, शायद उसने तुनिशा को धोखा दिया हो. लेकिन तुनिशा की मौत के लिए हम शीजान को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. जब कोई आपके साथ नहीं रहना चाहता तो आप उसे जबरदस्ती अपने साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. गर्ल्स कोई भी नहीं, मैं फिर से कहना चाहूंगी कि कोई भी इस लायक नहीं होता कि आप उसके लिए अपनी कीमती जान दे दो.

Advertisement

कभी कभी चाहे महसूस हो कि आपकी दुनिया खत्म हो गई है लेकिन मुझपर भरोसा करें, वो खत्म नहीं हुई है. उन लोगों के बारे में सोचो जो आपको प्यार करते हैं और खुद से थोड़ा और प्यार करने की कोशिश करें. खुद के हीरो बनो. प्लीज समय को समय दो. सुसाइड के बाद भी दर्द खत्म नहीं होता है, जिन्हें आप पीछे छोड़कर चले जाते हो वे सबसे ज्यादा दर्द झेलते हैं.

उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी

बुरे हाल में तुनिशा की मां
उर्फी की बात में दम तो है, किसी को भी अपनी जान ऐसे ही नहीं गंवा देनी चाहिए. तुनिशा तो चली गईं पर उनकी मां का बुरा हाल है. जबसे तुनिशा की मां को बेटी की मौत की खबर मालूम पड़ी है वे बेसुध हैं. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के दिन उनकी मां बेहोश हो गई थीं. तुनिशा की मां का ऐसा हाल देखना किसी का भी दिल तोड़ दे. अपनी इकलौती बेटी को खोने के बाद उनकी मां बुरी तरह टूट गई हैं. शायद ही कभी वे इस दर्द से उबर पाएंगी. ऐसी हालत में भी तुनिशा की मां बेटी को इंसाफ दिलाने की जंग लड़ रही हैं. उनका आरोप है शीजान ने तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाया था. शादी का वादा कर बेटी को धोखा दिया, जिसकी वजह से एक्ट्रेस तनाव में थीं.

Advertisement

शीजान खान की बात करें तो उसकी पुलिस रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. पूछताछ के दौरान शीजान खान बार-बार अपने बयान बदल रहा है. पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. देखना होगा आगे इस केस में और क्या क्या नए मोड़ आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement