12वीं पास हैं Urfi Javed! खोला राज, कैसे मिला पहला काम, कितनी थी कमाई

हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि वो कॉलेज सिर्फ 6 महीने के लिए गई हैं. उसमें भी बंक मारकर ऑडिशन के लिए जाती रहीं. ऐसे में उर्फी को कॉलेज लाइफ देखने का ज्यादा मौका नहीं मिला.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • उर्फी जावेद का एजुकेशन
  • कौन डिजाइन करता है उर्फी के कपड़े

फैशन डीवा उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन सेंस का कोई सानी नहीं. वे हर रोज अपने अतरंगी फैशन से सभी को चौंकाती रहती हैं. सिर्फ कपड़ों ही नहीं बल्क‍ि ट्रोल्स को जवाब देने के मामले में भी उर्फ पीछे नहीं हटतीं. यूं तो फैशन जैसे आर्ट के प्रत‍ि उर्फी का लगाव और प्यार अब तक सभी देख चुके हैं, पर कुछ बातें ऐसी हैं जिसे कम ही लोग जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो. 

Advertisement

महज 6 महीने गईं कॉलेज 

इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि वो स्कूल के बाद सिर्फ 6 महीने के लिए कॉलेज गई हैं. उसमें भी बंक मारकर ऑडिशन के लिए जाती रहीं. ऐसे में उर्फी को कॉलेज लाइफ देखने का ज्यादा मौका नहीं मिला. 

Kareena Kapoor ने पहना ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन, नेकपीस ने लगाया खूबसूरती में चार चांद

2500 रुपये थी पहली कमाई 

अपनी पहली कमाई के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि पैसों की तंगी की वजह से उन्हें बिग मैजिक चैनल के एक शो को करना पड़ा था. उनकी जिंदगी की पहली कमाई 2500 रुपये थी. उर्फी ने बताया क‍ि  वे ऑडिशन देने गई थी लीड रोल के लिए लेकिन मेकर्स ने उन्हें एक दिन का रोल ऑफर किया. उर्फी ने बताया- 'मेकर्स ने कहा सीन में एक लड़का होगा और उस पर बस चढ़ जाना है. सुनने में ये हैरान करने वाला था लेकिन मुझे पैसों की जरूरत थी ऐसे में मैंने वो ऑफर लिया और काम किया. मुझे लाइफ में ऐसे कई पछतावे हैं जब मैंने पैसों के लिए सिर्फ छोटे छोटे रोल में काम किया है.' 

Advertisement

जब Alia Bhatt ने बताए थे पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स, सेक्स पर भी की बात 

कौन है उर्फी का डिजाइनर? 

उर्फी यूं तो अपने बोल्ड और बेबाक स्टाइल को खुलकर फ्लॉन्ट करती हैं. उन्हें ना अपने किसी रिव‍िल‍िंग फैशन का अफसोस है और ना किसी बयान का. इसपर वे कहती हैं- छोटे कपड़ों की बात करूं तो ये मैं पहले भी पहनती थी लेकिन लोगों ने आज गौर करना शुरू किया है. डिजाइनर कपड़ों का शौक था लेकिन मिलते नहीं थे. ऐसे में मैंने खुद सिलना शुरू किया. आज भी अपने डिजाइन क‍िए कपड़े पहनती हूं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement