पहली बार बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहीं उपासना के लिए लॉकडाउन का यह वक्त भारी पड़ गया. शूटिंग बंद होने की वजह से उन्हें लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं बेटे की लॉन्चिंग के उत्साहित उपासना अब जल्द ही दोबारा शूटिंग शुरू होने की आस में हैं.
आजतक से खास बातचीत पर उपासना बताती हैं, 'मैं चंडीगढ़ के पास मुरींडा नाम के गांव में किराए के फार्म हाउस में रुकी हूं .यहां मैं अपने बेटे को एक पंजाबी फिल्म में लॉन्च कर रही हूं. इस फिल्म के डायरेक्टर समीप कांग हैं, जिन्होंने 'कैरी ऑन जट्टा जैसी कई बड़ी हिट फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म के जरिए मैंने बतौर प्रोड्यूसर भी अपना डेब्यू किया है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से इसे रोकनी पड़ी है.'
ताकि बॉलीवुड डेेब्यू लिए बेटे की शो-रील तैयार कर सकूं
पहले बॉलीवुड में बेटे को लॉन्च न करने की वजह पर उपासना बताती हैं, 'मैं पंजाबी हूं और मेरी पहली फिल्म पंजाबी ही थी. नानक को भी पंजाबी से बहुत लगाव है इसलिए वो चाहता था कि उसकी भी पहली फिल्म पंजाबी ही हो. बॉलीवुड में तो उसके डेब्यू का प्लान है ही. फिल्म कॉमेडी जॉनर का है. अब रीजनल फिल्में भी बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है. अभी तक नानक ने मुंबई में ऑडिशन नहीं दिया है. वो बचपन से ही काफी इंट्रेस्टेड रहा है. डांस, मार्शल आर्ट्स आदि सबकी ट्रेनिंग ली है. मैं चाहती हूं कि मेरे बेटे के काम को देखकर उसे बॉलीवुड में जगह मिले. मैं उसकी शो-रील तैयार करवा रही हूं ताकि उसे नेपोटिज्म का तंज न झेलना पड़े. अभी नेपोटिज्म की वेव चल ही रही है और मैं उसे इस नेगेटिविटी से बचाना चाहती हूं. वो मेहनती है और मुझे यकीन है फैंस का दिल जीतने में कामयाब होगा. मैं खुद इस फिल्म में उसके साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं. जब सेट पर उसकी तारीफ होती है, तो मां के तौर पर मैं काफी गर्व महसूस होता है.'
मेरी गिरफ्तारी हुई ही नहीं
पिछले दिनों उपासना पर गैर कानूनी तरीके से छुपकर शूटिंग करने का आरोप भी लगा था. इसपर अपनी सफाई देते हुए उपासना कहती हैं, 'जब लॉकडाउन लगा था, हम एक लंबे समय से शूटिंग कर रहे हैं. बीच में वीकेंड पर लॉकडाउन की खबरें आईं. मैं मुंबई, चैन्नई से अपनी यूनिट लेकर यहां पहुंची हूं. जब पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, तो मैंने शूटिंग बंद करने का निर्णय लिया क्योंकि पता नहीं अब लॉक डाउन कब खुले. ऐसे में अगली सुबह मुझे अपने यूनिट को वापस भेजने के मकसद से मैं और टीम के लोग सेट पर पहुंचे ,जहां से वे अपना सामान ले जा सके. हमारा समान वहां शिफ्ट हो रहा था, तो वहीं कुछ लोकल लोगों ने तस्वीर खींचकर प्रेस वालों को भेज दीं. वहां सिर्फ 14 लोग ही थे, जो सामान शिफ्ट कर रहे थे. लोगों ने पुलिस में कंपलेन तक कर दी. पुलिस वहां आई. हालांकि मेरी गिरफ्तारी नहीं हुई. मैं अपने घर पर बैठकर परिवार वालों संग गिरफ्तारी की खबर पढ़ रही थी और मुझे हंसी आ रही थी. मजेदार बात यह है कि जब वैक्सीन लगाने पहुंची, तो वहां 25 से 30 लोग मुझे देखने पहुंच गए, तब उनकी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियम कानून आड़े नहीं आ रहा था.'
19 साल की उम्र में रेप, हुईं प्रेग्नेंट, महीनों तक स्टूडियो में कैद रहीं ये मशहूर स्टार
बतौर प्रोड्यूसर मेरा पहला अनुभव बहुत खराब रहा
इस लॉकडाउन और झूठी अफवाहों की वजह से मुझे काफी नुकसान झेलना पड़ा. मुंबई व चेन्नई से बुलाए गए क्रू मेंबर्स को मुझे वापस भेजना पड़ा. ऊपर से सेट का किराया. मैं अभी लाखों के नुकसान में हूं. आप ही सोचें, एक आदमी जो मुंबई से लोगों की यूनिट लेकर पंजाब पहुंचेगा, तो कितने का नुकसान वो झेल रहा होगा. हमारे कैमरे की कीमत नब्बे हजार प्रतिदिन थी. साउथ से फाइट मास्टर बुलाए गए थे. एक विदेशी एक्टर को वापस पेरिस भेजा गया. डायरेक्टर व एक्टर्स को वापस मुंबई भेज दिया है क्योंकि अब मुझे पता ही नहीं है कि लॉक डाउन कब खुलेगा. मैं यहां रुकी हुई हूं, प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा पहला अनुभव बहुत ही खराब है.
अभिषेक बजाज करने जा रहे वेब सीरीज योर ऑनर 2 से डिजिटल डेब्यू, टीवी के रहे चहेते स्टार
अगर कुछ बेहतर होता है, तो करूंगी वापसी
मुझसे कई लोग पूछते हैं कि कपिल के शो में कब वापसी कर रही हूं. कपिल मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, हमारी अक्सर बातचीत होती रहती है. अगर शो में मेरे लिए कुछ अच्छा होगा, तो हम जरूर साथ काम करेंगे. लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती, जिसमें कुछ करने जैसा नहीं हो.
नेहा वर्मा