पैपराजी को पोज देना पड़ा Surbhi Chandna को भारी, कैमरे में कैद हुआ अजीब एक्शन, वीडियो वायरल

सुरभि को देखते ही पैपराजी के कैमरे उनकी ओर घूम गये. पर ये क्या हमेशा कैमरे पर हंसती नजर आने वाली सुरभि इस बार थोड़ा ज्यादा जल्दी में हैं. इसलिये जब पैपराजी ने उन्हें रुक कर पोज देने के लिये कहा, तो वो अजीब सा रिएक्शन देती दिखीं.

Advertisement
सुरभि चंदना सुरभि चंदना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • किस जल्दी में थीं सुरभि
  • सुरभि चंदना का वायरल वीडियो

आपके चहेते सितारे की फोटो और वीडियो आप तक पहुंचाने के लिये पैपराजी दिन-रात एक कर देते हैं. पर कभी-कभी पैपराजी का यही पैशन एक्टर पर भारी पड़ता दिखता है. या यूं कहें कि एक्टर्स हमेशा कैमरे पर पोज देने के लिये रेडी नहीं होते हैं. जैसे हाल ही में सुरभि चंदना ( Surbhi Chandna) के लिये रुक कर कैमरे पर पोज देना थोड़ा मुश्किल रहा. 

Advertisement

लू ब्रेक पर निकलीं सुरभि
सुरभि चंदना टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखाई देते हैं. सुरभि भी फैंस की फीलिंग्स समझती हैं. इसलिये जब भी पैपराजी उनसे कुछ जानने की कोशिश करते हैं. वो हमेशा उन्हें मुस्कुराते हुए जवाब देती दिखती हैं. पर इस बार लोगों को सुरभि का दूसरा रूप देखने को मिला. शूट के दौरान एक्ट्रेस अपनी वैनिटी वैन की ओर जाती दिखाई दीं. 

Ranbir Kapoor ने शादी पर अपनी Ex Katrina Kaif को किया कॉपी, आपने नोटिस किया?

सुरभि को देखते ही पैपराजी के कैमरे उनकी ओर घूम गये. पर ये क्या हमेशा कैमरे पर हंसती नजर आने वाली सुरभि इस बार थोड़ा ज्यादा जल्दी में हैं. इसलिये जब पैपराजी ने उन्हें रुक कर पोज देने के लिये कहा, तो उन्होंने उन्हें अपनी दिक्कत बताने की कोशिश की. पर फिर भी जब किसी ने उन्हें नहीं समझना चाहा, तो उन्होंने सीधा उंगली से इशारा करके बता दिया कि उन्हें लू जाना है. 

Advertisement

KGF 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी Yash की फिल्म, दो दिन में कमाए 100 करोड़

मतलब सुरभि वैनिटी में लू ब्रेक के लिये जा रही थीं. अब पैपराजी को ये बात समझ नहीं आई. इसलिये वो एक्ट्रेस से पोज देने के लिये जिद्द कर रहे थे. खैर, पैपराजी हो या आम जनता हमें समझने की कोशिश करनी चाहिये कि एक्टर भी इंसान होते हैं. इसलिये वो हमेशा कैमरे पर पोज देने के लिये रेडी नहीं हो सकते हैं. छोटी सी बात को समझना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement