बधाई हो जी बधाई हो... घर लक्ष्मी आई है. टीवी कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर धीर के घर किलकारियां गूजी है. कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. पेरेंट्स बनने के बाद कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे इस पीरियड को जमकर एंजॉय कर रहे हैं.
कृतिका के घर आई गुडन्यूज
न्यूली पेरेंट्स बने निकितिन धीर और कृतिका सेंगर धीर दो से तीन होने के बाद लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हैं. कपल ने पिछले साल नवंबर में प्रेग्नेंसी की न्यूज को शेयर किया था. कपल के मैटरनिटी शूट्स की जमकर चर्चा रही. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कृतिका सेंगर की तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल दिखा. वे मैटरनिटी शूट्स की तस्वीरों में स्टनिंग दिखीं.
कपल के घर खुशियां ही खुशियां
कृतिका की इन फोटोज में उनके चेहरे का ग्लो साफ नजर आया. कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर 8 साल बाद किलकारी गूंजी है. इसलिए भी कपल अपने बच्चे को लेकर ज्यादा एक्साइटेड है. कपल के घर पर भी खुशियों का माहौल है. निकितिन और कृतिका ने 3 सितंबर 2014 में शादी की थी. उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. इस खूबसूरत जोड़ी को मिलाने में निकितिन के पिता का अहम योगदान था.
कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कृतिका प्रेग्नेंसी के चलते शूट नहीं कर रही थीं. उन्हें पिछली बार छोटी सरदारनी में देखा गया था. वहीं निकितन सलमान खान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ में दिखे. निकितिन अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का भी हिस्सा रहे. निकितन के करियर का वो रोल जिसने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया वो था चेन्नई एक्सप्रेस का थंगाबली किरदार.
निकितिन और कृतिका को ढेरों बधाई!
aajtak.in