7 साल की उम्र में शीजान खान को किया गया मोलेस्ट, पारिवारिक कलह झेली, फिर डिप्रेशन का हुए शिकार

2020 में लॉकडाउन के दौरान शीजान को Tedx SFIT के एक सेशन के लिए इनवाइट किया गया था.  Tedx SFIT के प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए शीजान ने बताया कि 7 साल की उम्र में उन्हें मोलेस्ट किया गया था. एक्टर ने ये भी कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसा पल भी आया, जब वो डिप्रेशन में थे.

Advertisement
शीजान खान शीजान खान

अमित त्यागी

  • मुंबई ,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

'अलीबाबा' फेम एक्टर शीजान मोहम्मद खान, तुनिशा शर्मा सुसाइड केस को लेकर चर्चा में आ गए हैं. तुनिशा और शीजान 'अलीबाबा' शो में लीड स्टार्स थे. तुनिशा, शीजान संग रिलेशनशिप में थीं. करीब 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था. इसके बाद तुनिशा ने मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब तक यकीन नहीं होता कि 20 साल की कामयाब एक्ट्रेस इतना बड़ा कदम उठा सकती हैं. मामले में शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सामने आया है. जिसमें वो डिप्रेशन पर बात करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

जब शीजान ने डिप्रेशन पर की बात 
2020 में लॉकडाउन के दौरान शीजान को Tedx SFIT के एक सेशन के लिए इनवाइट किया गया था. Tedx SFIT के प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए शीजान ने बताया था कि 7 साल की उम्र में उन्हें मोलेस्ट किया गया था. शीजान के साथ उनके मकानमालिक ने छेड़छाड़ की थी. आगे उन्होंने ये भी बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. 
 
शीजान बताते हैं कि बचपन में उनके माता-पिता अलग हो गए थे. इसके बाद उनकी मां ने अकेले उन्हें पाल था. कई मौकों पर शीजान को अपने पिता की याद सताती थी. खासकर तब जब उन्हें सही गाइडेंस की जरूरत होती थी. शीजान ने दाहिने हाथ पर अपनी मां के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है. आगे बात करते हुए शीजान ने ये भी बताया था कि उनका परिवार कभी सुखी नहीं था. एक्टर कहते हैं कि उनके माता-पिता तभी बात करते थे, जब वो लड़ाई कर रहे होते थे. 

Advertisement

वहीं मकानमालिक ने शीजान की फैमिली परेशानियों का फायद उठाया और उन्हें मोलेस्ट कर डाला. शीजान ने लोगों को इस बारे में बोलने के लिए मोटिवेट भी किया. 

शीजान की बड़ी बहन शफक नाज भी एक एक्ट्रेस हैं. शफक के साथ भी शीजान की फैमिली का रिश्ता तनावपूर्ण रहा है. लाइफ के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि खुद का ध्यान रखना जरूरी है. 

इस शो से की थी करियर की शुरूआत 
28 साल के शीजान ने 2013 में सीरियल 'जोधा अकबर' से अपने करियर की शरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'तारा फ्रॉम सतारा', 'सिलसिला प्यार का' और 'चंद्रनंदिनी' जैसे शोज भी किए. शीजान का पहला बड़ा शो 'नजर 2' था. इसके बाद उन्हें 'पवित्रा भरोसे का सफर' सीरियल में देखा गया. हालांकि, उन्हें लोकप्रियता 2022 में प्रसारित हुए 'अलीबाबा' शो से मिली. 
 
इस शो में शीजान 'अलीबाबा' का रोल अदा कर रहे हैं. 'अलीबाबा' शो में ही उन्हें तुनिशा मिली और दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. तुनिशा की मां ने शीजान को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है. अब तक पता नहीं चल पाया है कि तुनिशा ने किस बात से परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला लिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement