यंग एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को शॉक कर दिया है. तुनिशा 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में काम कर रही थीं और शनिवार को शो के लिए शूट पर पहुंची थीं. शो के सेट पर ही उन्होंने मेकअप रूप में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
सिर्फ 20 साल की उम्र में तुनिशा का इस तरह दुनिया से जाना लोगों को शॉक कर रहा है. तुनिशा के साथ 'अली बाबा' में काम कर चुके, एक्टर विनीत रैना ने अब सोशल मीडिया पर उनसे अपनी आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. विनीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तुनिशा का एक फोटो भी शेयर किया जो उन्होंने शो के सेट पर लिया था. तुनिशा ने चैट में विनीत को बर्थडे पार्टी देने की बात भी कही थी.
विनीत से मिलकर बर्थडे पार्टी देने का प्लान बना रही थीं तुनिशा
शनिवार को दुनिया को अलविदा कहने वालीं तुनिशा, 10 दिन बाद ही बर्थडे मनाने वाली थीं. उनका बर्थडे 4 जनवरी को था. विनीत ने इंस्टाग्राम पर तुनिशा के साथ चैट का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें दोनों मिलने का प्लान बना रहे थे. विनीत इस चैट में तुनिशा से कह रहे हैं, 'अब हम सबको जरूर मिलना चाहिए.' इसके जवाब में तुनिशा ने लिखा, 'बहुत ही जल्दी'.
अपने कोस्टार को तुनिशा ने आगे कहा, 'जल्दी मिलो आप, प्लान करते हैं. और मेरा बर्थडे भी आ रहा है, तब तो पार्टी होगी. 4 (जनवरी) को.' विनीत रैना ने टूटे हुए दिल और रोते हुए इमोजी के साथ तुनिशा के साथ अपनी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया.
विनीत के पास तुनिशा की आखिरी तस्वीर
तुनिशा की एक फोटो भी विनीत ने शेयर की, जो शो के सेट पर क्लिक की हुई है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये है वो तस्वीर जो मैंने क्लिक की थी. मुझे नहीं पता था कि ये आखिरी होगी. तुमने कहा था कि मैं जैसे ही मुंबई वापिस लौटूंगा तुम मुझसे मिलोगी, और हम एक बार फिर से तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे, और तुम मेरे लिए गाना गाओगी. ये ठीक नहीं है. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले एंजेल... मैं तुम्हें हमेशा अपने दिल में रखूंगा.'
तुनिशा ने 'अली बाबा' शो पर अपने कोस्टार और अच्छे दोस्त शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या की. तुनिशा की मां ने शीजान पर ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करते हुए शीजान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. रविवार शाम को मुंबई में तुनिशा का अंतिम संस्कार होगा.
aajtak.in