Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा की मौत का सच सामने आना बाकी, बढ़ेगी शीजान की कस्टडी

25 दिसंबर को हुई सुनवाई में वालीव पुलिस ने कोर्ट से शीजान खान की 7 दिन के कस्टडी की मांग की थी. मामले को देखते हुए कोर्ट ने पुलिस को 4 दिन की मौहलत दी थी. लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस का शिजान से इंटेरोगेशन और इन्वेस्टिगेशन दोनों ही अभी पूरा नहीं हुआ है.

Advertisement
तुनिशा शर्मा, शीजान खान तुनिशा शर्मा, शीजान खान

दीपेश त्रिपाठी

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

तुनिशा शर्मा की मौत मामले की जांच जोरों पर चल रही है. आरोपी शीजान खान से पुलिस पूछताछ भी कर रही है, लेकिन कोई हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस का कहना है कि शीजान बार-बार बयान बदल रहा है. इस वजह से वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. कल शीजान की कस्टडी का आखिरी दिन है, लेकिन किसी नतीजे में नहीं पहुंच पाने की वजह से पुलिस ने कस्टडी बढ़ाने की मांग करने जा रही है. 

Advertisement

पुलिस को मिली थी 4 दिन की कस्टडी
25 दिसंबर को हुई सुनवाई में वालीव पुलिस ने कोर्ट से शीजान खान की 7 दिन के कस्टडी की मांग की थी. मामले को देखते हुए कोर्ट ने पुलिस को 4 दिन की मौहलत दी थी. लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस का शिजान से इंटेरोगेशन और इन्वेस्टिगेशन दोनों ही अभी पूरा नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक शीजान बार बार बयान बदल रहा है. वो महिला पुलिस के इंटेरोगेशन के दौरान रो भी पड़ा था. इसीलिए कोर्ट के आगे शीजान की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग कल रखी जाएगी. पुलिस 2 से 3 दिन की कस्टडी की मांग कर सकती है. 

शीजान खान और तुनिशा के बीच आखिरी कुछ मिनटों में क्या हुआ था इस नतीजे तक अब तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. वालीव पुलिस स्टेशन में शीजान को इंट्रोगेट करने वाली अधिकारी ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शीजान पूछताछ के दौरान रोने लगा. शीजान दो दिन से तुनिशा संग ब्रेकअप के पीछे अलग अलग कहानी बता रहा था. महिला अधिकारी की मानें तो पहले शीजान चुप रहता था. कल तक उसके हाव भाव देखकर कुछ भी अंदाजा लगाना मुश्किल था. ऐसे में जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है.

Advertisement

पुलिस जमा कर रही हर सबूत

पुलिस अभी तक ये पता लगा पाने में नाकामयाब हो रही है कि आखिर ब्रेकअप हुआ क्यों था. वहीं पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से वीडियोग्राफी की है. मेकअप रूम के हर एक चीज की फोटो ली गई है. इतना ही नहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी करवाई है. जांच अधिकारी मामले में एक भी लूज पॉइंट नहीं छोड़ना चाहते हैं. शीजान से भी पूछताछ के दौरान रिकॉर्डिंग की जाती है, ताकी वो अपने किसी बयान से मुकर ना सके. इससे पहले मामले में उठ रही धर्म और प्रेग्नेंसी की अफवाहों को पुलिस ने खारिज कर दिया था.

तुनिशा के गले पर वी-मार्क

अस्पताल के मालिक और डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने बताया कि जब तुनिशा को अस्पताल लाया गया था, तब साथ में शीजान, सेट मैनेजर और एक लेडी भी थी. डॉक्टर ने कहा- तुनिशा को सीधे सेट से लेकर आया गया था. डॉक्टर्स को बताया गया कि उन्होंने खुद को हैंग कर लिया था. तुनिशा के गले पर वी मार्क का निशान था. डॉक्टर्स ने बेसिक टेस्ट किया तो पाया कि उनकी पल्स बंद हो गई थी. वहीं ईसीजी रिपोर्ट में भी उनकी पल्स लाईन फ्लैट आई. इसलिए डॉक्टर्स ने तुनिशा को मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद वालीव पुलिस को फोन कर जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस आई और उन्होंने भी इनसे पुछताछ की और बॉडी को एक सरकारी अस्पताल ले गए, जिसके बाद फिर जेजे गए, जहां पोस्टमार्टम हुआ. 

Advertisement

शीजान को लेकर स्टूडियो गई पुलिस

पुलिस ने तुनिशा केस में अब तक 18 लोगों का बयान दर्ज किया है. जांच अधिकारियों ने पार्थ जुत्शी को मंगलवार को दूसरी बार बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. वहीं पुलिस बीती रात शीजान को लेकर अलीबाबा की शूटिंग वाले स्टूडियो में भी गई थी. पुलिस घटनास्थल पर शिजान को लेकर गई थी, ताकि उससे पूरा हाल जान सके. मेकअप रूम में  जाकर शीजान से सवाल किए गए कि तुनिशा किस स्थिति में लटकी थी, वहां क्या हुआ था. उस पूरी स्थिति को समझने के लिए पुलिस ने शीजान से पूछताछ की और हर संभव कोशिश की कि बारीकियां जान पाए. पुलिस शीजान के साथ देर रात 2 बजे के आसपास सेट पर गए थे. और सुबह 4 बजे के करीब वापस  वहां से वापस लौटे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement