Daayan फेम Tina Datta टीवी पर कमबैक को तैयार, रियल लाइफ में हैं काफी ग्लैमरस

टीना दत्ता को जो रोल ऑफर किया गया है, वह थोड़ा ग्लैमरस है. दर्शकों ने जो 'डायन' में टीना दत्ता का रूप देखा था, उससे यह काफी अलग है. इसके अलावा टीना दत्ता, रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

Advertisement
टीना दत्ता टीना दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • टीना दत्ता की टीवी पर होने वाली है वापसी
  • कलर्स के शो में आएंगी नजर
  • होगा फिक्शनल शो

टीवी की दुनिया में ऐसा लगता है मानों यह सीजन कमबैक्स का है. साल 2018 में सीरियल 'डायन' में टीना दत्ता (Tina Datta) आखिरी बार नजर आई थीं. तभी से एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से गायब हैं. स्क्रीन से दूर हैं. कुछ समय पहले टीना दत्ता को जी5 के शो 'नकसलबारी' में देखा गया था. इस वेब सीरीज में टीना दत्ता ने राजीव खंडेलवाल संग स्क्रीन स्पेस शेयर की थी. 

Advertisement

टीना को ऑफर हुआ शो
सूत्र की मानें तो टीना दत्ता जल्द ही टीवी पर कमबैक कर सकती हैं. शकुंतलम इस समय टीना दत्ता संग बातचीत में व्यस्त हैं. शकुंतलम ने 'साम दाम दंड भेद', 'शास्त्री सिस्टर्स' समेत कई सीरियल्स बनाए हैं. टीना दत्ता संग शकुंतलम बात कर रही हैं. कलर्स के एक फिक्शनल शो के लिए टीना दत्ता को अप्रोच किया गया है. आने वाले महीनों में चैनल कई शोज लेकर आ रहा है, जिन्हें वह लॉन्च करेगा. इन शोज में कई पुराने चेहरे स्क्रीन पर वापसी दर्ज कराते नजर आ सकते हैं. 

TV की 'संस्कारी बहू' का टॉपलेस फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज में दिखीं टीना दत्ता

टीना दत्ता को जो रोल ऑफर किया गया है, वह थोड़ा ग्लैमरस है. दर्शकों ने जो 'डायन' में टीना दत्ता का रूप देखा था, उससे यह काफी अलग है. इसके अलावा टीना दत्ता, रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. कई लोगों का कहना है कि टीना दत्ता इस साल सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले सकती हैं. कुछ ही महीनों में इस शो का नया सीजन आने की बात सामने आ रही है. 

Advertisement

टीना दत्ता ने पोस्ट कीं बिकिनी फोटोज, लोगों ने कहा- नहीं चाहते आप बिकिनी पहनो

टीना दत्ता को सीरियल 'उतरन' में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. कुछ समय पहले टीना दत्ता को इंडोनेशिया में स्पॉट किया गया था. दरअसल, एक्ट्रेस वहां एक वैरायटी शो के लिए गई थीं. उनके साथ विशाल सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी भी नजर आए थे. दोनों ही सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में रोल प्ले कर रहे थे. टीना दत्ता को उनके ग्लैमरस कोशंट के कारण भी जाना जाता रहा है. सोशल मीडिया पर टीना दत्ता अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. बिकिनी फोटोज से फैन्स का तापमान बढ़ाती दिखाई देती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement