सुनील ग्रोवर के टच में हैं 'द कपिल शर्मा शो' फेम रोशेल राव, कही यह बात

उन्होंने शो में अपनी वापसी और सुनील ग्रोवर आदि पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि हम लोग अपने एड्रेस, गोल्स, जॉब को बदलते रहते हैं. कई बार कोई सिंगर बनना चाहता है तो कई बार वह डांसर. अब लॉटरी वापस आ गई है.

Advertisement
रोशेल राव रोशेल राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • रोशेल राव ने कही यह बात
  • कपिल शर्मा शो पर आती हैं नजर
  • सुनील ग्रोवर के टच में हैं एक्ट्रेस

कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी हुई नहीं है. रोशेल राव की द कपिल शर्मा शो में फिर से एंट्री हो गई है. इससे पहले उन्होंने शो में नर्स का रोल प्ले किया था. अब उन्होंने अपने को-स्टार रहे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बारे में बात की है. मालूम हो कि एक समय कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी, लेकिन फिर विवाद के बाद दोनों ने दूरी बना ली. 

Advertisement

रोशेल ने कही यह बात
रोशेल राव ने कोईमोई के साथ बातचीत की है. इस इंटरव्यू में उन्होंने शो में अपनी वापसी और सुनील ग्रोवर आदि पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि हम लोग अपने एड्रेस, गोल्स, जॉब को बदलते रहते हैं. कई बार कोई सिंगर बनना चाहता है तो कई बार वह डांसर. अब लॉटरी वापस आ गई है. 

उन्होंने आगे कहा कि वह एक वकील बनना चाहती है और उसे सबसे अद्भुत वकील मिस्टर दामोदर जेठ मलानी (कीकू शारदा) मिल गया है. मुझे लगता है कि यह ऐसा कुछ नहीं है जो कभी कहीं लिखा जाता हो, लेकिन जो कुछ भी काम करता है और कैरेक्टर को और फनी बनाता है, उसे ही तय करते हैं. इस बार लॉटरी का अवतार पहले की तुलना में और बड़ा और बेहतर है. मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं.

Advertisement

कपिल शर्मा शो में आई भारतीय हॉकी टीम, भारती सिंह ने पूछा मजेदार सवाल, Video

रोशेल राव ने सुनील ग्रोवर के बारे में कहा कि जहां तक उनसे संपर्क रखने का सवाल है तो मैं उनके साथ उसी तरह से टच में हूं जैसे मैं किसी बाकी को-एक्टर्स या फिर इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ रहती हूं. मैंने उन्हें हमेशा उनके बेहतर के लिए विश किया है और वह इस समय काफी अच्छा काम कर रहे हैं. मैं उन्हें हमेशा ही उनके काम के लिए बधाई देती हूं और वह भी ऐसा ही करते हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement