The Kapil Sharma Show: Archana Puran Singh ने दिखाई सेट की झलक, प्रोमो शूट पर पहुंची एक्ट्रेस

The Kapil Sharma Show की वापसी से ना सिर्फ फैंस के बीच खुशी की लहर है. बल्कि शो की कास्ट भी काफी एक्साइटेड हैं. अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने शो के प्रोमो शूट की झलक फैंस को भी दिखाई. खबर है कि शो को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा शो अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज रिवील की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आने वाले शो का एक स्नीक-पीक भी शेयर किया है. जी हां, अर्चना ने वीडियो जारी कर बताया कि वो उस शो के लिए प्रोमो शूट करने जा रही हैं जो आप सबका फेवरेट है, पर कुछ महीने पहले ऑफ एयर हो गया था. तो अब आप अपना दिल थाम लीजिए क्योंकि हम आपको बताने जा रहे है वो खबर जो आपको बेहद खुश कर देगी. 

Advertisement

कपिल शर्मा शो की वापसी
...तो बिना देर किए आपको बता देते हैं कि आपका मोस्ट फेवरेट द कपिल शर्मा शो वापस आ रहा है. कपिल शर्मा का ये कॉमेडी शो आपके टीवी स्क्रीन पर नए कलेवर और तेवर के साथ लौटने वाला है. पिछली बार जब ये शो बंद हुआ था तो सभी को निराशा हुई थी. फैंस अपसेट हो गए थे कि अब उन्हें वो मजेदार ठहाके लगाने को नहीं मिलेंगे. लेकिन अब देरी किस बात की... भई कपिल शर्मा भी तो अपने चाहने वालों से ज्यादा दूर नहीं रह पाते न. अर्चना पूरन सिंह ने इसी बात की जानकारी दी अपने इंस्टा पोस्ट में. शो पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह की जोरदार हंसी एक बार फिर आपके कानों में गूंजने वाली है. 

Advertisement

अर्चना ने दिखाया प्रोमो सेट
अर्चना पूरन सिंह ने इस शो के ज्यादा नहीं पर थोड़े से डिटेल्स तो दे ही दिए हैं. अर्चना ने वीडियो शेयर कर कहा कि हम मड (मड आइलैंड) में ही हैं और द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शूटिंग कर रहे हैं. मुझे पता है आप लोग बहुत एक्साइटेड हैं. हम बहुत जल्द ही आ रहे हैं. आज प्रोमो का शूट है. तो आप बाकी आने वाली डिटेल्स के लिए हमारे पोस्ट को,पूरी कास्ट की स्टोरीज को बार बार देखते रहें. मैं बहुत उत्सुक हूं आप लोगों के बीच वापस आने के लिए. 

 

इस वीडियो में अर्चना सेट की एक झलक भी दिखाती हैं. लेकिन वापस झट से कैमरा घुमा लेती है. अर्चना कहती हैं कि मैं ज्यादा डिटेल्स नहीं दे सकती हूं. वीडियो में अर्चना अपनी लाइन्स पर भी जोक मारती दिखती हैं. अर्चना कहती हैं कि एक लाइन मिली है, वो भी याद नहीं हो पा रही हैं. कोई बात नहीं प्रोमो में तो चलता है. 

वैसे बता दें कि अभी तक मेकर्स या कपिल शर्मा की तरफ से शो के डेट को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. रिपोर्ट की मानें तो शो सितंबर तक शुरू हो सकता है. शो की कास्ट में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिड़ी, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं. कपिल की एक फिल्म भी आने वाली है जिसके लिए उन्होंने वजन भी घटाया है. इसकी तस्वीर उन्होंने हाल ही में शेयर की है.

Advertisement

शो बंद होने के बाद पूरी टीम कपिल शर्मा के साथ वर्ल्ड टूर पर थी. टीम ने अमेरिका और कनाडा में भी शोज किए, जो कि काफी हिट साबित हुए. हाल ही में खबर आई थी कि शो के लिए नए कलाकारों की भी खोज की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement