गोविंदा से किया फैन ने फ्लर्ट, पत्नी सुनीत ने यूं किया रिएक्ट, देखें वीडियो

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा हाल ही में पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आए थे. कपल ने इस दौरान दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. अब सोशल मीडिया पर मेकर्स ने दोनों का एक अनसेंसर्ड वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक फीमेल फैन गोविंदा संग फ्लर्ट करती हैं, जिसे देखकर सुनीता अहूजा का रिएक्शन अलग ही आया है.

Advertisement
कपिल शर्मा शो कपिल शर्मा शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • गोविंदा-सुनीता का वीडियो वायरल
  • यूट्यूब पर किया मेकर्स ने अपलोड
  • फीमेल फैन ने किया गोविंदा संग फ्लर्ट

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा हाल ही में पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आए थे. कपल ने इस दौरान दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. अब सोशल मीडिया पर मेकर्स ने दोनों का एक अनसेंसर्ड वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक फीमेल फैन गोविंदा संग फ्लर्ट करती हैं, जिसे देखकर सुनीता अहूजा का रिएक्शन अलग ही आया है. यह रिएक्शन ऐसा होता है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. 

Advertisement

यूट्यूब पर वायरल हो रहा वीडियो
क्लिप में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा, गोविंदा से पूछते हैं कि अगर आप किसी फीमेल फैन से बात कर रहे हों और सुनीता आपसे पूछे कि किससे बात कर रहे हो? इसपर गोविंदा कहते हैं कि पूछे तो न, पूछती ही नहीं. सुनीता को अगर पता चल जाए कि मैं किसी फीमेल फैन से बात कर रहा हूं तो वह कहती हैं कि लगे रहो, मुन्ना भाई. इसके बाद कपिल शर्मा ऑडियन्स में बैठी एक महिला से सुनीता की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि फ्लर्ट कर रही थी गोविंदा सर के साथ. 

इसपर सुनीता कहती हैं कि इतना दूर बैठ के? इस दौरान गोविंदा ने बताया कि शुरुआती दिनों में जब सुनीता छोटे कपड़े पहनती थी तो मेरी बहुत लड़ाई होती थी. एक्टर बोले, "कहां मैं 24 लाख गायत्री मंत्र, 50 लाख महामृत्युंजय किया, 3-4 घंटे पूजा करता था तो मैंने कभी सोचा ही नहीं यह." इसपर सुनीत कहती हैं कि मैं हमेशा से ही बांद्रा की लड़की रही हूं. गोविंदा विरार से थे. गोविंदा मुझे बांद्रा की सैंड्रा करके चिड़ाते थे. 

Advertisement

कपिल शर्मा शो के एपिसोड में शराब पीकर एक्ट करता दिखा कैरेक्टर! FIR कराने की मांग

मालूम हो कि गोविंदा और सुनीता का यह एपिसोड इसी महीने के शुरुआत में टेलिकास्ट हुआ था. आने वाले वीकेंड में करिश्मा कपूर अपने पिता रणधीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. 'द कपिल शर्मा शो' से कॉमेडियन दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते हैं. इनके यहां हर हफ्ते वीकेंड के दोनों एपिसोड में नए मेहमान आते हैं, जिनके साथ वह मस्ती करते और डांस करते दिखाई देते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement