बिग बॉस की हिस्ट्री में एक लड़के के चक्कर में हुई तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी की लड़ाई याद रखी जाएगी. जिस तरह करण कुंद्रा इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच फंसे, उसके सभी बीबी फैंस गवाह बने. तेजस्वी को पूरे सीजन शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा की दोस्ती खटकी. तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड करण को लेकर काफी इंसिक्योर नजर आईं. इस वजह से तेजस्वी और शमिता में फिनाले के करीब आते आते लड़ाईयां बढ़ने लगी.
फिनाले में फिर हुई तेजस्वी-शमिता की लड़ाई
दोनों की दुश्मनी शो के आखिरी दिनों में खुलकर सामने आई है. आलम ये है कि फिनाले के दिन भी वो दोनों लड़ती दिखीं. जी हां, हम सही कह रहे हैं. फिनाले का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक बार फिर शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को लड़ते, एक दूसरे पर चिल्लाते देखा गया. दोनों के बीच झगड़े की जड़ एक बार फिर से करण कुंद्रा थे.
तेजस्वी पर भड़के राकेश बापत
फिनाले में शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापत ने तेजस्वी प्रकाश को फटकार लगाई. उन्होंने तेजस्वी से नाराजगी जताते हुए कहा- तुम ये सब क्यों कर रही हो? शमिता को करण कुंद्रा में कोई इंटरेस्ट नहीं है. मैं सोच रहा था कि टीवी तोड़ दूं क्योंकि मुझे इतना गुस्सा आ रहा था. ये बेहूदा है.
रात 3 बजे Shah Rukh Khan के घर में बिन बुलाए घुस गए थे Kapil Sharma, सुपरस्टार ने कही थी ये बात
शमिता-तेजस्वी में फाइट
इसके बाद तेजस्वी अपनी सफाई देती हैं. वो कहती हैं ये एक्शन का रिएक्शन है. वो शमिता को फिर से इंसिक्योर बुलाती हैं. तेजस्वी की ये बातें शमिता को पल्ले नहीं पड़ती. शमिता इसपर भड़क जाती हैं और सलमान खान से पूछती हैं कि कौन इंसिक्योर है? दोनों का विवाद यही नहीं रुकता. शमिता और तेजस्वी की जबरदस्त भिड़ंत होती है. गुस्से से आग बबूला शमिता शेट्टी जोर जोर से तेजस्वी पर चिल्लाती हैं.
है ना बिल्कुल मजेदार प्रोमो, तो अब सोचिए ग्रैंड फिनाले का ये एपिसोड कितना धमाकेदार होगा.
aajtak.in