कौन बनेगा करोड़पति 13 में स्टूडेंट स्पेशल वीक चल रहा है. अपकमिंग एपिसोड में लखनऊ के मानस अनिल गायकवाड़ हॉटसीट पर बैठेंगे. मानस ने शो में अमिताभ बच्चन से तीन मजेदार सवाल पूछे. इनमें से एक सवाल बिग बी की लैंड रोवर से जुड़ा था.
कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा मजेदार सवाल
केबीसी का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन मानस को हॉटसीट पर वेलकम करते हैं. वे उनके बारे में बताते हुए कहते हैं कि मानस किसी भी मील में किसी भी वक्त लखनऊ की चिकन बिरयानी खा सकते हैं. मानस ने अमिताभ बच्चन से सवाल पूछा कि उनकी लैंड रोवर वे चलाते हैं या उनके ड्राइवर?
कंटेस्टेंट का सवाल सुनकर बिग बी सरप्राइज हो जाते हैं. जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा- बहुत समय लगता है सेट पर आने में. और अगर रास्ते में भीड़ भाड़ हो तो कई बार बगल वाला कुछ बात करेगा, फोटो लेगा. वो देख लेते हैं. लेकिन मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है. चलो कोई तो पहचान रहा है हमको.
बिग बी ने कहा- क्योंकि एक घंटा है घर से यहां आने में. उस एक घंटे में जितना काम होता है. जैसे किसी को जवाब देना है. किसी को हैलो बोलना है. बाय बोलना है. वो एक घंटे में पूरा काम निकल जाता है. इसलिए ड्राइवर को चलाने देते हैं. वरना तो हम चलाने के लिए तैयार हैं.
बिकिनी में मौनी रॉय का सिजलिंग अंदाज, बीच पर रिलैक्स करती आईं नजर
मानस की बात करें तो वो 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं. अगर मानस इस सवाल का सही जवाब दे देंगे तो वो 1 करोड़ की राशि जीतकर करोड़पति बन जाएंगे. कौन बनेगा करोड़पति में इस शुक्रवार बंटी और बबली 2 की स्टारकास्ट शिरकत करेगी. रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, शारवरी, सिद्धांत चतुर्वेदी मूवी में अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म 19 नवंबर को रिलीज हो रही है.
aajtak.in