तारक मेहता के टप्पू ने लिखा पिता के लिए इमोशनल नोट, बोले- वह थे, हैं और हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने टप्पू भव्या गांधी ने कुछ दिनों पहले ही पिता को कोविड-19 के चलते खो दिया है. भव्या गांधी ने पिता की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. उन्होंने बताया है कि पिता विनोद गांधी कोविड-19 से एक किंग की तरह लड़े, लेकिन आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
भव्या गांधी भव्या गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने टप्पू भव्या गांधी ने कुछ दिनों पहले ही पिता को कोविड-19 के चलते खो दिया है. एक्टर इस समय गुजराती फिल्मों में काफी सक्रिय हैं. साल 2017 में ही इन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. अब भव्या गांधी ने पिता की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. उन्होंने बताया है कि पिता विनोद गांधी कोविड-19 से एक किंग की तरह लड़े, लेकिन आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही भव्या ने लोगों से अपील की कि वे वैक्सीनेशन कराएं और किसी भी कहानी पर भरोसा न करें. 

Advertisement

भव्या ने पोस्ट में बताया कि उनके पिता को कोविड-19, 9 अप्रैल को हुआ था. वह बराबर दवाइयां ले रहे थे और आखिरी सांस तक वह इससे लड़ते रहे. इसके अलावा इस यंग एक्टर ने यह भी बताया कि उनके पिता थे, हैं और हमेशा उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे. पिता ने कोविड-19 की चपेट में आने से पहले और बाद में भी कई सावधानियां बरतीं, लेकिन वह नहीं बच पाए. 

भव्या ने लिखी इमोशनल पोस्ट
भव्या ने पोस्ट में सोनू सूद का शुक्रिया अदा करने के साथ डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और उन लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी मदद की और आगे आए. आखिर में भव्या ने लिखा कि वह जानते हैं कि पिता जहां भी होंगे, वह खुश होंगे.

तारक मेहता के गोगी ने दी भव्या के पिता को श्रद्धांजलि, बोले-जिसके साथ होता है, वही समझ सकता है

Advertisement

गोगी ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले भव्या गांधी के कजिन समय ने भी विनोद गांधी के लिए इमोशनल नोट लिखा था. अंकल संग खुद की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि जिसके साथ होता है, वही समझ सकता है. औरों को तो सिर्फ दिखावे का खेल रचना होता है. औरों को तो बस दूर बैठकर बातें बनानी होती हैं. मगर, असल में जिसके साथ होता, वही किसी को खोता. और फिर रोते-रोते खुद को ही चुप कराता. अंधेरे में चीखता और पूछता कि आखिर मेरे साथ ही क्यों? क्यों सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा होता?

तारक मेहता की बबीता जी ने कहा कुछ ऐसा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ArrestMunmunDutta

गौरतलब है कि भव्या गांधी आज भी दिशा वकानी, दिलीप जोशी और समय शाह उर्फ गोगी संग क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. भव्या करीब 9 साल तक शो का हिस्सा रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement