टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर मालव राज्दा ने सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में पूरी टप्पू सेना नजर आ रही है. पुराने टप्पू उर्फ भव्या गांधी और गोली चुलबुले अंदाज में स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं. यह फोटो शूटिंग के दौरान की है जो मालव राज्दा ने शेयर की है. मालव राज्दा की पत्नी प्रिया राज्दा भी इस फोटो में बैठी नजर आ रही हैं.
वायरल हो रही थ्रोबैक फोटो
मालव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "थ्रोबैक, आप सभी की बहुत याद आ रही है. खासकर भव्या गांधी की. और कुश शाह उर्फ गोली मुझे लगता है कि लड़की को चेकआउट करने में व्यस्त है." मालव राज्दा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि भव्या गांधी ने इस शो में टप्पू का किरदार कई सालों तक निभाया. इसके बाद फिल्मों में किस्मत आजमाने के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया.
भव्या गांधी का कहना था कि उन्हें अपना किरदार अब थोड़ा एक जैसा लगने लगा है. कुछ भी नयापन किरदार में नहीं आ पा रहा है. ऐसे में कुछ दिलचस्प और चैलेंजिंग करने के बारे में उन्होंने सोच-विचार किया है. मालूम हो कि भव्या गांधी इस समय गुजराती फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू को आई पिता की याद, फोटो शेयर कर बताया 'हीरो'
मंदार को आ रही भव्या की याद
कुछ दिन पहले शो में भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार ने भी भव्या गांधी को याद किया था. उन्होंने कहा था कि सेट पर वह भव्या को हर रोज मिस करते हैं. शो में आप सभी ने देखा होगा कि भिड़े का किरदार टप्पू सेना के निगेटिव नजर आता था, लेकिन रियल लाइफ में शो में मौजूद सभी सितारे काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हाल ही में भव्या गांधी अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में नजर आए. बाद में मंदार ने इस सेशल को ज्वॉइन किया था. भव्या ने मंदार को हैप्पी फादर्स डे विश करते हुए बधाई दी थी. गौरतलब है कि भव्या के रियल लाइफ पिता पिछले महीने ही कोविड-19 के चलते गुजर गए थे.
aajtak.in