शूटिंग के पहले दिन रीटा रिपोर्टर पर दिल हार बैठे थे 'तारक मेहता...' के डायरेक्टर, ऐसी है मालव राजदा की लव स्टोरी

अकसर शो करते हुए लीड एक्टर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. पर मालव राजदा की प्रेम कहानी थोड़ी हटकर है. मालव शो के लीड एक्टर नहीं थे. पर अपने टैलेंट से तारक मेहता शो को सही डायरेक्शन जरूर दे रहे थे. शो पर ही उनकी मुलाकात रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा से हुई और प्यार हो गया.

Advertisement
मालव राजदा, प्रिया आहूजा मालव राजदा, प्रिया आहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

अब तक कई सितारे टेलीविजन के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में मालव राजदा का नाम भी शुमार हो चुका है. मालव राजदा पिछले 14 साल से शो को डायरेक्ट कर रहे थे. वहीं अचानक उन्होंने शो छोड़ने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया. तारक मेहता को मालव राजदा ने एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. वहीं अब उनके शो में ना रहने से टीआरपी पर कितना असर पड़ेगा, ये वक्त बताएगा. पर उससे पहले डायरेक्टर साहब की लव स्टोरी जानते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि मालव राजदा को उनका प्यार इस शो पर मिला था. 

Advertisement

तारक मेहता के सेट पर हुआ था प्यार 

अकसर शो करते हुए लीड एक्टर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. पर मालव राजदा की प्रेम कहानी थोड़ी हटकर है. मालव शो के लीड एक्टर नहीं थे. पर अपने टैलेंट से तारक मेहता शो को सही डायरेक्शन जरूर दे रहे थे. मालव को शो डायरेक्ट हुए काफी समय हो गया था. ऐसे में एक दिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में प्रिया आहूजा की एंट्री होती है. 

प्रिया आहूजा शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली थीं. शूट का पहला दिन था और मालव राजदा प्रिया को देखते ही उन पर फिदा हो गए. खैर, कहानी आगे बढ़ती है. शूट करते-करते दोनों अच्छे दोस्त बनते हैं और साथ में समय बिताने लगते हैं. पहले दोनों सिर्फ काम को लेकर बातें किया करते थे. हालांकि, प्रिया को पता था कि मालव उन्हें पसंद करते हैं. 

Advertisement

प्यार को दिया शादी का नाम

एक समय बाद वो पल भी आया जब दोनों ने प्यार का इकरार किया. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मालव ने बताया था, दीवाली के मौके प्रिया ने उन्हें गले लगा कर त्यौहार की बधाई दी. इसके बाद से ही दोनों के बीच अच्छी बातचीत होने लगी. दो साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद मालव ने प्रिया को शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद 2011 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वहीं अब दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है. 

इंटरव्यू के दौरान मालव ने ये भी बताया कि वो और प्रिया घर पर कभी काम की बात नहीं करते हैं. ना ही उन्होंने कभी प्रिया का नाम किसी शो के लिए दिया. प्रिया और मालव ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को काफी अलग रखा हुआ है. दोनों अकसर सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहते हैं. तस्वीरों और वीडियोज में कपल के बीच का बेशुमार प्यार साफ देखा जा सकता है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement