बिग बॉस 18: अदिति मिस्त्री की होने जा रही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री, दिखाए किलर मूव्स

बिग बॉस 18 का ड्रामा और रोमांच बढ़ता जा रहा है, और अब शो में नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में अदिति मिस्त्री का स्वागत हो रहा है. एक लोकप्रिय मॉडल, डिजिटल क्रिएटर और फिटनेस इंफ्लुएंसर अदिति अपने आकर्षण और ऊर्जा के साथ घर में नया जोश लाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
बिग बॉस 18 में सोशल मीडिया क्वीन अदिति मिस्त्री की एंट्री बिग बॉस 18 में सोशल मीडिया क्वीन अदिति मिस्त्री की एंट्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

बिग बॉस 18 का ड्रामा और रोमांच बढ़ता जा रहा है, और अब शो में नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में अदिति मिस्त्री का स्वागत हो रहा है. एक लोकप्रिय मॉडल, डिजिटल क्रिएटर और फिटनेस इंफ्लुएंसर अदिति अपने आकर्षण और ऊर्जा के साथ घर में नया जोश लाने के लिए तैयार हैं. अपनी मैग्नेटिक इंस्टाग्राम प्रेजेंस और फिटनेस के जुनून के लिए मशहूर अदिति ने पहले ही देशभर में फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनकी एंट्री से शो में कॉम्पिटिशन और भी दिलचस्प हो जाएगी.

Advertisement

अदिति मिस्त्री: एक खास पहचान
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग रखने वाली अदिति सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं हैं. उनकी दिलचस्प सामग्री, फिटनेस की विशेषज्ञता, और रिलेटेबल पर्सनालिटी ने उन्हें नेटिज़न्स का चहेता बना दिया है. उनके वाइल्ड कार्ड एंट्री से गेमप्ले में नया तड़का लगने की उम्मीद है. अदिति ने घर में कदम रखने से पहले कहा, "मैं यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ देने आई हूं. देखते हैं आगे क्या होता है!" उनकी इस आत्मविश्वास से भरी सोच ने शो में उनकी जर्नी को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.

बिग बॉस 18: ट्विस्ट से भरा सीजन
बिग बॉस का यह सीजन बेहद रोमांचक रहा है. मुस्कान बमने, न्यारा बनर्जी, गुणारतन सादवर्ते, अरफीन खान, शहजादा धामी और हेमा शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स पहले ही बाहर हो चुके हैं. खासतौर पर शहजादा धामी के एविक्शन के बाद दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने शो में और ड्रामा जोड़ा. अब अदिति की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मुकाबला और भी जोरदार हो जाएगा. उनकी एंट्री से घर के समीकरण बदल सकते हैं और कंटेस्टेंट्स को अपनी रणनीति फिर से सोचने पर मजबूर कर सकते हैं.

Advertisement

कौन हैं बाकी कंटेस्टेंट्स?
फिलहाल, बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के लिए लड़ाई जारी है. विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर, करवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, एलिस कौशिक जैसे कंटेस्टेंट्स अब भी शो में हैं. सभी अपनी अनोखी पर्सनालिटी के साथ शो को और दिलचस्प बना रहे हैं.

अदिति की एंट्री से घर का माहौल बदलने और नए ट्विस्ट आने की उम्मीद है. उनके आत्मविश्वास और करिश्मा के साथ, वह इस सीजन में गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement