'स्मार्ट जोड़ी' के मंच पर राहुल महाजन हुए इमोशनल, पिता को दी श्रद्धांजलि

राहुल महाजन का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. वे अपनी मैरिज के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी का प्रोमो है. वीडियो में राहुल नतालिया को गले लगाते और उनके साथ अपनी सक्सेसफुल मैरिज के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
नतालिया संग राहुल महाजन नतालिया संग राहुल महाजन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • राहुल ने किया पिता प्रमोद महाजन को याद
  • नतालिया संग अपने रिश्ते की तारीफ करते आए नजरराहुल महाजन का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. वे अपनी मैरिज के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी का प्रोमो है. वीडियो में राहुल नतालिया को गले लगात

टीवी शो स्मार्ट जोड़ी आजकल फैंस का चहेता शो बन चुका है. शो में कई सारी शादीशुदा जोड़ियां अपने हिस्से की यादें और अनुभव शेयर करती हैं. नामी सेलेब्स ने इस शो में पार्टिसिपेट किया है. इसमें एक नाम बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन का भी रहा है. राहुल बिग बॉस के कई सारे सीजन्स में शिरकत कर चुके हैं. पिछले बार वे बिग बॉस 14 में नजर आए थे. पहले राहुल अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाने जाते थे. लेकिन अब वे अपने मजाकिया अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में राहुल महाजन ने अपनी मैरिज लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान वे काफी इमोशनल नजर आए. 

Advertisement

राहुल महाजन का इमोशनल वीडियो

राहुल महाजन अपनी वाइफ नतालिया संग इस शो में शिरकत किए हैं और दोनों की जोड़ी शो में धमाल मचा रही है. राहुल महाजन अपनी हाजिरजवाबी से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. मगर हाल ही में एक्टर बात करते-करते भावुक हो गए. उन्होंने कहा- जब मैं 25 साल का था उस दौरान मेरे जीवन में पिता का भी एक रोल था. मेरे पिता चाहते थे कि मैं शादी कर लूं. मैं जीवन में चाहें जो कुछ भी करूं लेकिन बस शादी कर लूं और खुश रहूं. लेकिन ये सिर्फ एक दिन का इवेंट नहीं होता है. ये जीवनभर का साथ होता है.

 

जब लोग कहते हैं तीसरी शादी तब मुझे वो नतालिया की इंसर्ट लगती है. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि ये नाइंसाफी है. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. और आज 3 साल से हम साथ हैं. यही मेरे पिता के लिए मेरी तरफ से असली श्रद्धांजलि है. राहुल महाजन की इस बात को सुनकर सभी ताली बजाने लग जाते हैं. मनीष पॉल उनकी हौसलाफजाई करते नजर आते हैं. राहुल भी इस दौरान काफी भावुक दिखते हैं और वे नतालिया को गले से लगा लेते हैं. दोनों का ये प्यार देख शो में मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर एक मुस्कुराहट आ जाती है.

Advertisement

प्रेग्नेंट Debina Bonnerjee की हुई गोद भराई, ट्रेडिशनल बंगाली लुक में लगीं गॉर्जियस, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 

3 साल बेमिसाल

बदा दें कि राहुल महाजन ने अब तक 3 शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी साल 2006 में श्वेता सिंह के साथ की थी. ये शादी मात्र 2 सालों तक ही चल सकी थी. इसके बाद साल 2010 में राहुल महाजन ने डिंपी सिंह से शादी कर ली. ये शादी 5 सालों तक चली. मगर दोनों ही शादी सफल नहीं रह सकी. राहुल की दोनों पत्नियों ने उनके बर्ताव को लेकर आरोप लगाए थे. इसके बाद साल 2018 में राहुल महाजन ने नतालिया से शादी कर ली. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement