टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो फिल्म रोजी: द सेफ्रॉन चैप्टर में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले पलक ने नेपोटिज्म पर अपने व्यूज शेयर किए हैं. पलक का मानना है कि ये आज भी एग्जिस्ट करता है, लेकिन अगर आपका काम बोलता है तो लोग आपके काम को पसंद करेंगे.
नेपोटिज्म पर पलक ने कहा ये
पिंकविला के इंटरव्यू में पलक ने कहा- 'मुझे लगता है कि न केवल मेरे लिए, बल्कि हर दूसरे व्यक्ति के लिए जिसे नेपोटिज्म किड माना जाता है, ये एक विशेषाधिकार है कि आपके पेरेंट को पर्सनली जानना- ऐसे लोग जो इतने लोगों के आदर्श हैं. मुझे लगता है कि ये एक विशेषाधिकार है.'
'ऐसे इंसान के मोरल एथिक्स, उनके वर्क एथिक्स को जानना एक विशेषाधिकार है. क्योंकि वो एक ही चीज है जो मेरे पास है और किसी के पास नहीं है. साथ ही करियर के नजरिए से भी हां, जरूर. आप यहां बैठकर उसके बारे में झूठ नहीं बोल सकते. क्योंकि जैसा मैंने कहा, टीवी में हां लेकिन फिल्मों में मेरी मां का वो कनेक्शन नहीं है. जितना मैं डिजर्व करती हूं उससे ज्यादा मेरे पास पहचान है.'
इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को डेट कर चुकी हैं मुनमुन दत्ता, गुस्से की वजह से टूटा था रिश्ता
रेखा से SRK तक, TV शोज को प्रमोट कर रहे बॉलीवुड स्टार्स, TRP जुटाने का नया तरीका
अक्षय कुमार का उदाहरण देते हुए पलक ने कहा कि उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता. पलक का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति में निर्देशकों, निर्माताओं की टीम के साथ काम करने की क्षमता है, तो ये फेक्ट कि आप कहां से आते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. बहुत सारे लोग आउटसाइडर हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों खास जगह बनाई है.
aajtak.in