Anupamaa की एक्ट्रेस Anagha Bhosale ने छोड़ा शो, बोलीं- दोगले लोगों से भरी है इंडस्ट्री

टीवी के मोस्ट फेमस शो अनुपमा की एक्ट्रेस अनघा भोसले ने शो को अलविदा कह दिया है. अनघा के शो छोड़ने से फैंस काफी उदास हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने शोबिज नहीं छोड़ा है, सिर्फ एक्टिंग से ब्रेक लिया है.

Advertisement
अनघा भोसले अनघा भोसले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • अनुपमा की एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है
  • अनघा भोसले स्पिरिचुअल जर्नी पर करेंगी फोकस

'अनुपमा' टीवी की दुनिया का सबसे हिट और पॉपुलर शो है. इस शो ने कई सितारों को कामयाबी की नई उड़ान दी है. कई स्टार्स शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका हिस्सा बनने के सपने देख रहे हैं. लेकिन इसी बीच शो की एक एक्ट्रेस ने धर्म के रास्ते पर चलने के लिए अनुपमा शो को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस अनघा भोसले ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है. 

Advertisement

अनघा भोसले ने छोड़ा अनुपमा शो

अनुपमा शो की फेमस एक्ट्रेस अनघा भोसले ने शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी स्पिरिचुअल जर्नी पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं. अनुपमा शो में अनघा भोसले नंदिनी के रोल में नजर आई थीं. वे शो को छोड़ने के बाद अपने होमटाउन पुणे लौट आई हैं. 

अनघा ने क्यों छोड़ा अनुपमा?

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनघा भोसले ने बताया कि वो हमेशा से ही एक स्पिरिचुअल इंसान रही हैं और उन्होंने हमेशा स्पिरिचुअल एक्टिविटीज में हिस्सा लिया है.अनघा ने कहा- इंड्स्ट्री में कदम रखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने जैसा सोचा था इंडस्ट्री उससे बिल्कुल अलग थी. यहां पॉलिटिक्स, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन, अच्छे दिखने की रेस और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का प्रेशर हमेशा बना रहता है.अगर आप ये चीजें नहीं करते हैं तो आप पीछे रह जाते हैं. ये सभी चीजें मुझे समझ नहीं आती हैं. 

Advertisement

धार्मिक मान्यताओं को फॉलो करेंगी अनघा

अनघा ने यह भी कहा- मैं शोबिज के डबल स्टैंडर्ड्स और जो आप नहीं हो वो बनने के प्रेशर से रिलेट नहीं कर पाती हूं. इंडस्ट्री दोगले लोगों से भरी हुई है. मैं अपनी जिंदगी में शांति पाने के लिए अपनी धार्मिक मान्यताओं को फॉलो करना चाहती हूं. अनघा ने यह भी बताया है कि उन्होंने सिर्फ एक्टिंग से ब्रेक लिया है, प्रोफेशन छोड़ा नहीं है. अनघा ने कहा- मैंने शोबिज छोड़ने का ऐलान ऑफिशियली नहीं किया है. लेकिन मुझे लगता है कि कभी ना कभी मैं एक्टिंग छोड़ना चाहूंगी.

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वो राजश्री प्रोडक्शन के टीवी शो दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, अब अनघा कब और किस शो से टीवी पर वापसी करेंगी ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement